नहीं तोले किसानों के धान..प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक नारायण पाल को पुलिस ने हिरासत में लिया
सितारगंज। नगर के मंडी परिसर में पिछले 2 दिनों से किसानों के धान को नहीं तोले जाने के मामले में सितारगंज मंडी पहुंचे पूर्व विधायक नारायण पाल को पुलिस व प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है। पूर्व विधायक नारायण पाल किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने मंडी पहुंचे थे। वही उन्हें पुलिस प्रशासन ने मंडी गेट पर ही रोक कर हिरासत में ले लिया गया है। पूर्व विधायक नारायण पाल के अनुसार जहां पिछले 2 दिनों से सितारगंज व शक्ति फार्म के किसानों का धान मंडी में नहीं तुल पा रहा है। वही मंडी समिति अधिकारियों, आर एफ सी व व्यापारियों के गठजोड़ के चलते किसानों का शोषण हो रहा है। जिसके विरोध में आज व सितारगंज मंडी में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन के लिए आए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। इस दौरान पाल ने कहा कि किसानों का धान नहीं तूल पाता है तो आगे भी वह अपने आंदोलन को चलाने के लिए तैयार रहेंगे। जबकि वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज का कहना है कि मंडी में जहां धारा 144 लगी है वही पूर्व विधायक नारायण पाल वहां धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे विधायक को इसलिए मंडी गेट पर ही रोक हिरासत में लिया गया है।मंडी परिसर में जहां किसानों के धान तोल की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में वहां पर अशांति की स्थिति पैदा ना हो इसलिए प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक को हिरासत में ले 151 कि चालानी कार्यवाही की गई है।