रूद्रपुर में खुला कालरा आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म सेंटर
रूद्रपुर । जगतपुरा आवास विकास वार्ड 39 में सागर आटा चक्की के पास नये प्रतिष्ठान डाॅक्टर कालरा आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म सेंटर का पार्षद रमेश कालरा ने फीता काटकर उदघाटन किया। क्लीनिक स्वामी डा. रजत कालरा ने बताया कि क्लीनिक में हड्डी और जोड़ रोग के अलावा, श्वास रोग, चर्म रोग, मूत्र रोग, मोटापा, डायबिटीज, गुप्त रोगों का उपचार प्राचीन आयुर्वेदिक एवं पंचमकर्म पद्यति से किया जायेगा। डा. कालरा ने कहा कि वर्तमान में आयुर्वेदिक और पंचकर्म चिकित्सा की ओर लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक और पंचकर्म चिकित्सा प(ति साईडइफेक्ट रहित है और इससे रोगों का जड़ से सफाया होता है। इस दौरान संत लाल कालरा, अशोक कालरा जगदीश कालरा, राजकुमार कालरा, सुनील कालरा, राकेश कालरा, आलोक कालरा लक्की , आयुष कालरा, अंकित कालरा, दीपक कालरा, मदन लाल बांगा, जगदीश बठला, भजन लाल बांगा, वीरेंद्र ग्रोवर, डिंपल बांगा, अंकुर बांगा, अंशु बांगा, पंकज खेड़ा, केतन ग्रोवर, बनवारी लाल वाधवा आदि थे।