गंगा स्वछता अभियान शुरू,सफाई के लिए खुद उतरे दीपक रावत
हरिद्वार। हरिद्वार में गंगा स्वछता अभियान शुरू हो गया है। गंगा बंदी के बाद कुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए आज गंगा में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत भी खुद सफाई में जुट गए। कुंभ मेला प्रशासन ने शहर के सामाजिक संगठनों से गंगा को साफ करने की अपील की थी। प्रशासन की अपील के बाद कई संगठनों के लोग गंगा घाटों पर सफाई के लिए उतरे। अभियान में मेला प्रशासन, नगर निगम, एकम्स कंपनी, आकांक्षा संस्था, बींग भागीरथ, स्पर्श गंगा अभियान के लोग शामिल हैं। इसके अलावा आम लोग भी अभियान में शामिल हुए। अभियान हरकी पैड़ी, ़षिकुल, विशवकर्मा, गोविंद नगर और प्रेमनगर घाट पर चलाया गया। संस्थाओं को सफाई के लिए घाट पहले ही आवंटित कर दिए गए थे। मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि यह एक महीने तक चलाया जाएगा। इस दौरान सभी घाटों की सफाई की जायेगी।