ठुकराल ने सीएम को बताई किसानों की समस्या
रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए उन्हें बताया कि सरकारी खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं किसानों का शोषण हो रहा है जिस कारण किसान को अपनी धान की फसल 1400 से 1500 रुपये कुन्तल तक बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। किसान हर जगह आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि व्यवस्थाओं को ठीक करने की अत्यंत आवश्यकता है। इसके अलावा विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रुद्रपुर को बड़ी यातायात नगर ;ट्रांसपोर्टद्ध एवं अनाज मंडी सहित को शिफ्ट किये जाने सहित काशीपुर बायपास के चैड़ीकरण, ट्रांजिट कैम्प के अवशेष मार्ग को शीघ्र अति शीघ्र स्वीकृति दिए जाने एवं महतोष मोड़ से उत्तर प्रदेश की सीमा ग्राम नवाबगंज स्थित शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा तक के मार्ग का चैड़ीकरण एवं रुद्रपुर के 14000 परिवारों की भावनाओं से जुड़े नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिए जाने सम्बंधित व्यापक जनहित की योजनाओ पर व्यापक चर्चा की । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक राजकुमार ठुकराल को आश्वस्त किया कि जो भी माँगें हैं। वह शीघ्र पूर्ण होंगी। इस दौरान किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिलेंद्र चैधरी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम मेहरोत्रा उपस्थित थे।