सड़कों पर हुए गड्ढे पाटकर समाजसेवी सुशील गाबा ने प्रशासन को दिखाया आईना

0

रूद्रपुर। शहर में सड़कों पर हुए भारी गडडो से आए दिन चोटिल हो रहे मोटरसाइकिल सवारों व स्कूटी सवारों की परेशानी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने आज इन गडडा को खुद भरनें का बीड़ा उठा लिया। आज प्रातः ही श्री गाबा नें सर्वप्रथम सुविधा होटल के पास विगत एक वर्ष पूर्व से बने विशाल गडडा को भर डाला, इसके बाद श्री गुरुनानक बालिका इण्टर काॅलेज, अग्रसैन चैक, डी डी चैक स्थित गîक्कों को भरा दिया गया। समाजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि सुविधा होटल के समीप लगभग 1 वर्ष से पूर्व से एक गडडा बन गया था, जो धीरे धीरे एक विशाल आकार ले चुका था। लगभग रोजाना ही कोई न कोई शख्स इसमें गिरकर घायल हो रहा था, इसके साथ ही समस्त जनता को भी इससे काफी परेशानी हो रही थी। इसी के साथ ही श्री गुरुनानक बालिका इण्टर काॅलेज, अग्रसैन चैक, डी डी चैक पर भी गîक्को से आम जनता हलकान थी, इसको देखते हुए उन्होनें स्वमेव ही गैर राजनीतिक मुहिम चलाते हुए गडडो को भरवानें का प्रयास किया है। आज सबसे पहले ईंटों का मलबा भरवाया गया है, इसके तीन दिनों तक दुरमुट से मलबा दबा कर इसको रेता, बजरी व सीमेंट से पक्का कर दिया जाएगा।इससे आम जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान समाजसेवी राजू सीकरी, अभिषेक शुक्ला अंशु, लवली भाई, रोशन तागरा, अशोक मुंजाल, बंटी छाबड़ा, चन्दर कटारिया, गौरव भुîóी, तनिष्क सीकरी, विशाल मल्लिक आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.