संदिग्ध हालातों में युवक की मौत, हत्या की आशंका

0

काशीपुर। टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में देर रात खाली पड़े प्लाॅट में एक युवक मरणासन्न हालत में पड़ा पाया गया। उसके पैर व पेट पर गहरे चोट के निशान थे। राजकीय चिकित्सालय से एक निजी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में युवक की मौत हो गई। मृतक परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने आज मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर ढकिया गुलाबो टांडा उज्जैन निवासी राजू पुत्र गोकल सिंह ने बताया कि गत गुरुवार की रात लगभग 8 बजे उसका भाई टिंकू 26 वर्ष ढकिया गुलाबो में मस्जिद के समीप स्थित एक खाली पड़े प्लाॅट में रक्त रंजित हालत में लावारिस पड़ा मिला। उसके पैर की खाल उधड़ी हुई थी और पेट पर गहरे चोट के निशान थे। हालत गंभीर देख परिजनों द्वारा उसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से युवक की हालत चिंता जनक देख उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मृतक परिजनों ने बताया कि वह घायल युवक को लेकर मानपुर रोड स्थित एक अस्पताल पहुंचे जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राजू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मरने से पूर्व उसके भाई ने गांव के ही 2 लोगों पर प्राणघातक हमले का आरोप लगाया है। मृतक के बयानों की आॅडियो क्लिपिंग शिकायतकर्ता के पास मौजूद है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों में से एक वेद प्रकाश ने उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह को ब्याज पर 3000 रुपए दिए थे। लगभग सप्ताह भर पूर्व शराब के नशे में चूर वेद प्रकाश उसके घर आया और रुपयों के लिए परिवार जनों के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत कर्ता ने आशंका जताई है कि उक्त आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके भाई को मौत के घाट उतारा है। मृतक 4 भाई और एक बहन है। भाइयों में वह तीसरे नंबर का था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।गुरुवार की रात ढकिया गुलाबो क्षेत्र के जिस खाली पड़े प्लाॅट में रक्त रंजित टिंकू नामक मजदूर पड़ा था वहां से कुछ ही दूरी पर उसके दो भाई एक गाड़ी से दहेज का सामान उतार रहे थे लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लग सकी। खूब सिंह नामक व्यक्ति ने टिंकू को मरणासन्न हालत में प्लाॅट में पड़े हुए सबसे पहले देखा इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया माना जा सकता है कि हत्या के इरादे से टिंकू पर हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर उसे मृत समझकर प्लाॅट में छोड़ दिया होगा। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने की कार्यवाही शुरू करते हुए मौत की गहनता से जांच पड़ताल चालू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.