फैक्ट्री के जीएम के घर चोरों का धावा, लाखों का माल पार
काशीपुर। बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी का एक और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को तहरीर देकर मूल रूप से कुरउना थाना औराई जिला संत रविदास नगर भदोही वाराणसी तथा हाल आरिफ सिद्दीकी का मकान सि(िकी मार्केट मुरादाबाद रोड काशीपुर निवासी मुनीर अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद उमर अंसारी ने बताया कि विगत 13 वर्षों से वह सि(िकी मार्केट में परिवार समेत किराए पर रहते हुए महुआ खेड़ा गंज स्थित कालीन फैक्ट्री में जीएम के पद पर कार्यरत है। बीते 9 सितंबर को वह अपनी बेटी की शादी में परिवार समेत पैतृक गांव चला गया। इस दौरान घर की देखभाल व साफ-सफाई के लिए मदर काॅलोनी निवासी एक बाई को जिम्मा सौंप दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि काम वाली बाई तीन-चार दिनों में बाहर बरामदे की सफाई कर घर वापस चली जाती थी बाकी के कमरों में ताला लगा हुआ था। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब 30 सितंबर को वह विवाह समारोह से वापस लौटा तो उसके कमरे में लगा ताला गायब था। कुंडा खोलकर देखने पर कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी टूटी हुई थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि अलमारी में रखे लाखों के कीमती जेवरात व लगभग 15 हजार रुपयों की नकदी चोरों द्वारा उड़ा दी गई। घटना की लगभग पखवाड़े भर बाद पुलिस को मामले की तहरीर मिलने पर उसने सनसनीखेज तरीके से हुई चोरी की जांच शुरू कर दी है।