पालिकाध्यक्ष ने बीमार घोड़े के ईलाज को बढ़ाये हाथ

0

सितारगंज। नगर में लंबे समय से एक बीमार घोड़ा घूम रहा था। जिसको गंभीर बीमारी हो गई और वह तकलीफ में सड़क पर इधर उधर घूम रहा था। जिस वजह से वह घोड़ा सड़कांे पर जगह जगह काफी देर तक खड़ा रहता था। एवं नागरिकों को भी उसकी वजह से सड़क पर चलने में परेशानी उत्पन्न हो रही थी। लगातार नागरिकों की आ रही शिकायत तथा घोड़े की तकलीफ को नगर पालिका प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उक्त घोड़े को नगर पालिका परिसर में लाकर इलाज कराने का निर्णय लिया। आज पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने घोड़े का नामकरण करते हुये उसका नाम बादल रखकर उसका इलाज स्थानीय पशु चिकित्सकों से प्रारंभ करवा दिया। बीमार घोड़े बादल का इलाज कर रहे डाॅक्टरों की टीम में पशु चिकित्साधिकारी डाॅ जितेंद्र कुमार, हरी सिंह पवार, मोहम्मद रजा एवं उनकी सहायता हेतु घोड़े की देखरेख हेतु नगर पालिका की टीम में सफाई निरीक्षक जसवीर सिंह, सफाई नायक राजपाल सिंह, एवं विनय कुमार नन्हे लाल तथा जुम्मन हुसैन, राजा को रखा गया है। पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने घायल बादल घोड़े का इलाज कर रहे डाॅक्टरों की टीम तथा और उसकी देखरेख में लगे नगर पालिका के कर्मचारियों की सराहना की तथा आशा जताई कि शीघ्र बादल ठीक हो जाएगा। डाॅ जितेंद्र कुमार ने बताया की आवश्यकता पड़ने पर इसकी सर्जरी भी की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.