मजदूर के खाते से ठगों ने उड़ाये बीस हजार

0

काशीपुर। मजदूर के खाते से शातिर दिमाग ठगों ने 20 हजार रुपयों की रकम पार कर दी। खाता अपडेट करवाने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला। महिला एसआई रूबी मौर्या ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर वीरपुर कटैया निवासी योगेश कुमार पुत्र हरचरण लाल ने बताया कि वह मजदूरी किया करता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चीमा चैराहे के समीप स्थित उधम सिंह नगर डिस्टिक कोआॅपरेटिव बैंक में उसका एक खाता है। बीते 21 अगस्त को उसने अपने इसी खाते से 2 हजार निकालें। इसी के लगभग 1 घंटे बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका फर्जी अंगूठा लगाकर खाते से 20 हजार रुपयों की नकदी निकाल ली। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे धोखाधड़ी का पता तब चला जब वह अपना पासबुक अपडेट करवाने बैंक पहुंचा। फिलहाल आज सुबह धोखाधड़ी के शिकार मजदूर ने पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचकर जब आप बीती सुनाई तो वहां मौजूद महिला एसआई रूबी मौर्या ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए बैंक की ओर रुख किया लेकिन बैंक बंद होने के कारण आज धोखाधड़ी के इस मामले की पड़ताल नहीं हो सकी। महिला एसआई ने दंपत्ति को आश्वस्त कराया है कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.