अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जिले भर में नशे के विरुद्ध चलाए अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस ने केसरी गणेशपुर के जंगलों में अवैध शराब के अड्डों पर छापामारी कर लगभग 5000 लीटर लहन नष्ट करते हुए दो शराब तस्करों को दबोच कर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। पुलिस द्वारा चलाए अभियान से जहरीली शराब के कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष कुंडा विनोद फत्र्याल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें केसरी गणेशपुर के जंगलों में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की लगातार सूचना मिल रही थी इसी पर पुलिस टीम ने बताए स्थान की घेराबंदी कर सघन अभियान चलाते हुए तीन भटठियों को ध्वस्त कर लगभग 5000 लीटर लहन नष्ट कर दिया। कार्यवाही के दौरान ग्राम लालपुर बक्सरा निवासी साबिर पुत्र नूर मोहम्मद तथा गड़ीनेगी निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जामा तलाशी में दोनों के कब्जे से पुलिस ने 10 ,10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। शराब तस्करों को थाने लाकर जरूरी पूछताछ के बाद उनका धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल ने बताया कि जरायम कारोबार को क्षेत्र में किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।