कृषि विधेयकों के खिलाफ कोटाबाग ब्लाक में गरजे कांग्रेसी
रामनगर। नये कृषि विधेयकों के खिलाफ कांग्रेसियों और किसानों ने कोटाबाग ब्लाक में धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर नये कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिनेश बधानी और युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुकेश बिष्ट की अगुवई में तमाम कांग्रेसी और किसान नारेबाजी करते हुए कोटाबाग ब्लाक पहुंचे। यहां पर युकांईयों और किसानों ने नये कृषि विधेयकों को काला कानून बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युकां नेताओं ने कहा कि नये कृषि विधेयक किसानों के साथ धोखा है। कृषि विधेयकों के माध्यम से कारपोरेट्स को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। किसानों के हित इन विधेयकों में दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में तीनों कृषि विधेयकों को तत्काल निरस्त करते हुए किसानों के हित में नया कानून बनाने की मांग की। इस दौरान धरना प्रदर्शन में कुलदीप तड़ियाल, किरन सिंह माहरा, विक्रम सामंत, मनोहर आर्या, राजू आर्या, कमल, संजय सिंह, कमल जोशी, जितेन्द्र बुढलाकोटी, प्रीतम आर्य, सोनू तिवारी, कैलाश रिखाड़ी, निकेश, भास्कर, चन्द्रशेखर, हिमांशु, मयंक, मोहित, सुरेश सहित तमाम लोग मौजूद थे।