सड़क और नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर पार्षदों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा
रूद्रपुर। सड़क निर्माण और नाला निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने केखिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अध्शिासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में पार्षदों ने बताया लोक निर्माण विभाग द्वारा ट्रांजिट कैम्प वार्ड नंबर दस में सीसी मार्ग बनाया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा पीली ईंटों और घटिया रेत का प्रयोग किया जा रहा है। इसी तरह वार्ड नं. 26 में नाले का निर्माण चल रहा है जो एनएच 74 फ्लाईओवर से मज्सिद तक है। इसके अलावा घास मण्डी वार्ड नं36 में भी सड़क निर्माण में अनियमिततायें की जा रही हैं। पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार निर्माण कार्यों में मानकों की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने अध्शिासी अभियंता से निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पार्षद अम्बर सिंह, सुनील चैहान, प्रमोद शर्मा, बबलू ससागर, विधन राय, किरन राठौर, भुवन गुप्ता, विरेंद्र आर्य, विनय विश्वास, शैलेन्द्र रावत आदि थे।