राईस मिलर की मौत के मामले में सात माह बाद नया मोड़

0

पुलिस को तहरीर देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग
काशीपुर। जीजा के साथ पार्टनरशिप में राइस मिल लगाने के बाद सालों ने मुनीम से हमसाज होकर करोड़ों रुपए हड़प कर लिए। मानसिक उत्पीड़न का क्रम तेज होने पर राइस मिलर ने आत्महत्या कर ली। घटना के लगभग 7 माह बाद मृतक परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आज सुबह परिजनों के साथ अपर पुलिस अध्ीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्राम हल्दूआ साहू थाना कुंडा निवासी विजय कुमार पुत्र देशराज ने टीएसपी राजेश भट्टð को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व उनके भाई जोगिंदर लाल ने अपने साले गदरपुर निवासी सुमित कुमार गाबा एवं प्रेम कुमार गाबा के साथ मिलकर ग्राम हरदुआ साहू में कुबेर राइस मिल लगाई। कारोबार अच्छा चलने पर शिकायतकर्ता के भाई ने लक्ष्मी सीड व श्री अंजनी राइस मिल के नाम से दो और प्लांट लगाए। दोनों का संचालन शिकायतकर्ता की भाई वह उसके दोनों साले किया करते थे। आरोप है कि कारोबार में मुनाफा देख सालों की नियत बदल गई। वह फर्म में हेराफेरी करने लगे। जोगिंदर लाल को जब इसका पता चला तो इस बाबत पूछताछ करने पर सालों ने पार्टनरशिप खत्म करते हुए ढाई करोड़ ले लिए। आरोप है कि पार्टनरशिप खत्म होने के बाद भी सालों का आवागमन बना रहा वह अपने बहनोई को लगातार मानसिक उत्पीड़न करते रहे। उन्होंने मुनीम से सांठ-गांठ कर ली। अत्यध्कि परेशान होने पर जोगिंदर लाल ने घर छोड़ दिया। परिजन तलाश कर उन्हें वापस ले आए इसके बाद भाई की पत्नी वंदना उनका शारीरिक मानसिक व आर्थिक रूप से उत्पीड़न करने लगी उन पर बैंक के कर्ज अदा करने का दबाव बनाया जाने लगा। आरोप है कि बैंक के कर्ज से बचने के लिए सालों ने एक फर्जी इस टाइम तैयार कर उस पर जोगिंदर लाल से जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिए। बीते 21 मार्च को जोगिंदर लाल की रहस्यमय परिस्थ् िातियों में मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि भाई की मौत के बाद उसकी भाभी अपने मायके गदरपुर चली गई। इसके बाद जब भी बैंक का बकाया अदा करने की बात की गई तो वह कोरोना महामारी का बहाना बनाकर लगातार टालमटोल कर रहे हैं। अपर पुलिस अध्ीक्षक ने सारा प्रकरण संज्ञान में लेने के बाद शिकायत करने आए परिवार को आश्वस्त कराया है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने आरोपी सालों तथा मृतक की पत्नी वंदना को पूछताछ के लिए तलब करने की बात भी कही है।
कुंडा थाने में तहरीर पर नहीं हुई कार्रवाई
काशीपुर। पार्टनरशिप के नाम पर की गई करोड़ों की धेखाध्ड़ी के मामले में एसपी से शिकायत करने आए विजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा कुंडा थाने में मामले की दो बार लिखित तहरीर दी गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। विजय का कहना है कि भाई की मौत के बाद उसके सालों ने मुनीम से हमसाज होकर सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करा दिए। इसके अलावा लाखों का बारदाना तथा चावलों की लाखों की बड़ी खेप आरोपियों द्वारा साठगांठ करके बेच दिया गया। विजय की विध्वा मां कैलाश रानी ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस में करने के बाद से उनके परिवार को जान माल का खतरा पैदा हो गया है। विध्वा महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उन पर शिकायत वापस लेने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता परिवार का कहना है कि यदि मुनीम को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की जाए तो इस हाईप्रोफाइल मामले का साफ-सुथरे ढंग से खुलासा हो सकता है। मुनीम के बारे में बताया गया कि वह घटना के बाद से एक भाजपा नेता की शरण में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.