कोविड अस्पताल से फरार एक और कैदी दबोचा

0

रूद्रपुर । कोविड अस्पताल से बीते दिनों फरार हुए आजीवन कारावास के एक और कैदी को पुलिस ने यूपी के जनपद सम्भल से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कोरेाना संक्रमण के चलते जवाहरलाल नेहरु जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में भर्ती सितारगंज जेल के तीन कैदी उम्रकैद की सजा काट रहा सुभाष कैम्पस चैबटिया अल्मोड़ा निवासी गौरव उर्फ गोपाल पुत्र ध्र्म सिंह, मुरादाबाद निवासी आनन्द कुमार के अलावा एनडीपीएस में दस वर्ष की सजा काट रहा चेनपुर जिला बखागा नेपाल निवासी देवेन्द्र दानू 26 सितम्बर को आईसोलेशन वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गये थे। जिससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। मामले में थाना पन्तनगर मे दिनांक मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के आदेश पर अपर पुलिस अध्ीक्षक नगर देवेंद्र पिंचा एवं अपर पुलिस अध्ीक्षक अपराध् प्रमोद कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राध्किारी अमित कुमार के निर्देशन मे फरार अभियक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । मामले में एसओ पन्तनगर मदन मोहन जोशी और चैकी प्रभारी सिडकुल अनिल उपाध्याय की टीम लगातार उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में स्थित टोल प्लाजाओं व अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही थी। फरार अभियुक्तों में से गौरव उर्फ गोपाल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। अब आनन्द कुमार पुत्र केशोराम निवासी ग्राम मछरिया थाना कटघर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम ने ग्राम सिहोरी थाना बहजोई जिला सम्भल उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है । पकड़ा गया अभियुक्त थाना डीडीहाट जनपद पिथौरागढ मे पंजीकृत हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास का कैदी था। पुलिस के मुताबिक आरेापी ने अपनी माता का भी मर्डर किया गया था जिस पर थाना कटघर में भी मुकदमा पंजीकृत था। अभियुक्त एक अभ्यस्त किस्म का अपराध्ी है। अभियुक्त के अस्पताल से भाग जाने के कारण अभियुक्त के मूल निवास मछरिया कटघर जिला मुरादाबाद व ससुराल डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ में रिश्तेदारों में काफी भय व्याप्त था। आनन्द ईनामी अभियुक्त था। आनन्द कुमार की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक ने 2500 का ईनाम देने की घोषणा की थी । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी, चैकी प्रभारी सिडकुल अनिल उपाध्याय, उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक कैलाश सिंह देव ,उप निरीक्षक विपुल जोशी, कांस्टेबल हरि सिंह, भूपाल सिंह,किशोर फालय ,रविकान्त शुक्ला,एसओजी प्रभारी कमाल हसन , एसओजी के उप निरीक्षक अशोक काण्डपाल, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्या, नासिर, राजेन्द्र कश्यप, उमेश राज आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.