किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कृतसंकल्प : धन सिंह रावत
बागेश्वर। उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ- धन सिंह रावत ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिर्वतन हो रहे हैं। शिक्षा को बेहतर बनाया जा रहा है ताकि युवाओं का भविष्य सुनहरा हो। उन्होंने मंगलवार को कमेड़ी में 24-49 लाऽ रुपये से निद्दमत ए-2 मिल्क ग्रोथ सेंटर, दुग्ध पदार्थ निर्माण प्लांट और कांडा महाविद्यालय के नवनिद्दमत कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। दुग नाकुरी में महाविद्यालय भवनों का शिलान्यास किया। डा- रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर के व्यत्तिफ़ तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिले में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिए प्रदेश में 7000 डेयरी देने का लक्ष्य रऽा गया है। करीब 35 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि बागेश्वर से प्रतिदिन 700 लीटर दूध उपार्जन होता है। उन्होंने पशुपालकों से और अधिक दुग्ध उपार्जन करने करने की अपील की। कहा कि गंगा गाय डेयरी योजना के तहत जिले के 12 पशुपालकों को 20-20 हजार रुपये के चेक अनुदान के रूप में दिए गए हैं। दो डेयरी संचालकों को रेफ्रिजरेटर दिए गए हैं। इस मौके पर विधायक चंदन राम दास, बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, शिव सिंह बिष्ट, पुष्पा देवी, विक्रम शाही, महेंद्र बिष्ट, निदेशक डेयरी जेएस नगन्याल, डीके कांडपाल, आएन तिवारी, अरुण नगरकोटी आदि मौजूद थे। वहीं मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा- धन सिंह रावत ने कांडा महाविद्यालय के नए भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ बढ़ने पर महाविद्यालय पीजी कालेज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर पठन-पाठन के लिए सरकार अभिनव प्रयोग कर रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डा- रावत ने दो करोड़ रुपये की लागत से बने कंप्यूटर कक्ष, तीन करोड़ रुपये की लागत से बने महाविद्यालय भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कालेज को साफ पानी मिल गया है। ऽेल मैदान भी शीघ्र बनेगा। प्राचार्य मधुलिका पाठक ने बताया कि वर्तमान में बीए से लेकर एमए तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। 265 छात्र-छात्रएं अध्यनरत हैं। 36 स्टाफ वर्तमान में तैनात है। इस मौके पर सुंदर सिंह गढिघ्या, आनंद धपोला, हीरा सिंह कर्म्याल, गणेश भौर्याल, भगवान भंडारी, नवीन जोशी, धीरज गढिघ्या, नीरज गढिघ्या, अर्जुन सिंह माजिला आदि मौजूद थे। अभिभावकों ने मंत्री डा- रावत को विज्ञान संकाय, व्याख्यान कक्ष, प्रयोगात्मक कक्ष, वाणिच्य संकाय, स्नातकोत्तर कला संकाय, गृह विज्ञान एवं भूगोल प्रयोगशाला, राष्ट्रीय कैडिट कोर एनसीसी, रीवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष, प्रशासनिक भवन, आडिटोरियम, सेमिनार हॉल निर्माण, बाउंड्री वाल, ऽेल मैदान और व्यायामशाला, महाविद्यालय प्रवेश गेट, इंडोर गेम्स हॉल, छात्र-छात्रओं के लिए हॉस्टल, स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी विषय का मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने कहा कि उनकी सभी मांगें पूरी होंगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को पीजी कालेज जाकर समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि अब कैंपस बनने जा रहा है। प्राध्यापकों से विकल्प मांगे जा रहे हैं। ऽेल मैदान के लिए 40 लाऽ और आडिटोरियम के लिए 30 लाऽ रुपये का डीपीआर बनाया जाएगा। कालेज परिसर से एक नवंबर से पीएसी कैंप हटेगा। उन्होंने कहा कि कैंपस बनने से पूर्व पीजी कालेज को सभी तरह की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, सभासद धीरज परिहार आदि मौजूद थे।