गांव पहुंची मीडिया: नहीं करवाएंगे सीबीआई जांच और नार्काे टेस्ट–तुम्हारे खाते में कितना पैसा आया है, तुम्हें पता है?

0

राहुल गांधी और प्रियंका के साथ 35 सांसदों का डेलीगेशन हाथरस रवाना
लखनऊ/ नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। हाथरस कांड को लेकर जबरदस्त सियासी घमासान शुरू हो गया है। हाथरस केस में आज 27 घंटे बाद सुबह करीब साड़े दस बजे मीडिया को पीड़िता के गांव जाने की इजाजत दी गई। पीड़िता की बहन ने एक राष्ट्रीय चैनल की वरिष्ठ एंकर से कहा है कि हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार ने परिवार को धमकाया है। वहीं लखनऊ से लेकर दिल्ली और देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर राजनीति करने का अरोप मढ़ते हुए हमला बोला है। जबकि कांग्रेस लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस जाने का ऐलान किया है। वहीं नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हाथरस में प्रशासन ने आिखरकार मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दे दी है। पीड़िता की भाभी ने मीडिया से बातचीत में कई खलासे किए हैं। पीड़िता की भाभी ने कहा है कि एसआईटी की टीम परसों उनके घर आई थी और उनसे पूछताछ की थी। पीड़िता के परिवार ने कहा है कि जिले डीएम ने उनसे अभद्रता से बात की। उन्होंने कहा, डीएम ने कहा कि अगर तुम्हारी बेटी की कोरोना से मौत हो जाती तो तुम्हें मुआवजा मिल जाता। पीड़िता के परिवार ने कहा कि एसआईटी भी मिली है। पीड़िता की मां और भाभी की एक ही मांग है कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। पीड़िता की मां ने कहा है कि वे अपनी बेटी को आिऽरी वत्तफ़ में मिट्टðी भी नहीं दे सकी। उनका चेहरा भी नहीं देऽ सकी। पीड़िता की भाभी ने तो यहां तक कहा कि उस रात को उनकी ननद का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ था। हमें नहीं पता पुलिस ने किसका शव जलाया है। पीड़िता की भाभी ने डीएम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बॉडी देखाने की मांग की तो डीएम ने कहा कि आपको पता है पोस्टमॉर्टम के बाद डेड बॉडी का क्या हाल हो जाता है, हथौड़े से मारकर हिîóयां तोड़ दी जाती है। ऐसी लाश को तुमलोग देखा पाते। 10 दिन तक खाना नहीं खा पाते। पीड़िता की भाभी ने कहा कि डीएम उन्हें बार बार कह रहे थे कि तुम्हें मुआवजा तो मिल गया। तुम्हारे खाते में कितना पैसा आया है, तुम्हें पता है? पीड़िता की भाभी ने कहा कि उन्हें बाहर नहीं दिया जा रहा था क्योंकि उन्हें डर था कि वे लोग सच्चाई मीडिया को न बता दें। पीड़िता की भाभी इस वत्तफ़ बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उनका परिवार नार्काे टेस्ट नहीं करवाएगा। नार्काे टेस्ट डीएम का करवाना चाहिए। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग से भी इनकार किया। पीड़िता की भाभी ने कहा कि जो लोग यहां रहे हैं राजनीति के लिए आ रहे हैं। लोग चाहते हैं कि ये सरकार गिर जाए तो दूसरी सरकार बना लें, लेकिन हमें राजनीति से कोई मतलब नहीं है। हम इंसाफ चाहते हैं, न्याय चाहते हैं। इधर डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ता डीएनडी पहुंचने लगे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ करीब 35 सांसदों का डेलीगेशन भी वहां पहुंच गया है। दूसरी तरफ, राजधानी लऽनऊ में यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। लखानऊ के बहुखाडी स्थित लल्लू के आवास पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अजय लल्लू को हाउस अरेस्ट ऐसे समय में किया गया है, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस जाने का ऐलान किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें हाथरस जाकर पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनका दर्द बांटने से कोई नहीं रोक सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.