अनलाॅक 5ः छः माह से बंद स्कूल-काॅलेज और कोचिंग सेंटर 15 से खुलेंगे

उत्तराखंड में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत सनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति

0

देहरादून। केंद्र सरकार ने देर रात अनलाॅक 5 के पहले चरण की गाईडलाइन भी जारी कर दी गई है। अब 15 अक्टूबर के बाद प्रदेश में स्कूल कालेज समेत सिनेमा व मल्टीप्लेक्स भी खोले जा सकेंगे। शादी व अन्य समारोह में सरकार की अनुमति से 100 से अधिक व्यत्तिफ भी शामिल हो सकते हैं। प्रदेश सरकार अभी इस गाइडलाइन का अध्ययन कर अन्य विभागों की सहमति के बाद विस्तृत गाइडलाईन जारी करेगी।उत्तराखंड में स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने बैइक बुलाई। बैठक में मुख्यसचिव ओम प्रकाश सिंह, शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम भी मौजूद रहे। कोविड 19 को देखते हुए गांधी जयंती पर कल किसी भी कार्यक्रम में छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा। 15 अक्टूबर के पश्चात स्कूलों खोलने का निर्देश भारत सरकार ने दिया है। लेकिन उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर जिला अधिकारियों के माध्यम से अभिभावकों को सुझाव स्कूल खोलने को लेकर मांगेंगे एक सप्ताह के भीतर जिला अधिकारी उत्तराखंड शासन को सैंपेंगे रिपार्ट। जिला अधिकारियों की रिपार्ट के आधार पर कैबिनेट में स्कूल खोलने पर चर्चा होगी। जिसके बाद कैबिनेट स्कूल खोलने को लेकर चर्चा करेगी। शिक्षा मंत्री के अनुसार प्रदेश में तीन चरण में स्कूल खाले जायेगे। पहली स्टेज में कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुलेंगे। दूसरी स्टेज में 6 से 8 कक्षा तक स्कूल खुलेंगे और तीसरी स्टेज में नर्सरी या कक्षा 1 से 5 तक स्कूल खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मीडिया से कहा कि कोविड 19 को देखते हुए गांधी जयंती पर कल किसी भी कार्यक्रम में छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर जिला अधिकारियों के माध्यम से अभिभावकों को सुझाव स्कूल खोलने को लेकर मांगे जाएंगे। वहीं, प्रदेश में अभी तक सिनेमाहाॅल, मल्टीप्लेक्स व थियेटर आदि बंद हैं। अब केंद्र ने इन्हें खोलने की अनुमति दे दी है। प्रदेश सरकार पहले भी केंद्र के दिशा-निर्देशों के क्रम में कई छूट प्रदान कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ इन्हें खोलने को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही व्यापारिक प्रदर्शनी और स्वीमिंग पूल भी खोले जा सकेंगे। सामाजिक, संस्थागत, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 लोगों के ही उपस्थित होने के मानक पर अब ढील दी जा सकेगी। यह कितनी होगी, इस पर प्रदेश सरकार जल्द फैसला लेगी। इधर प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों को खोलने को लेकर अब भी सावधानी बरती जा रही है। प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूल-काॅलेज बंद रखने का आदेश जारी किया था। केंद्र सरकार की गाईडलाईन में जहां स्कूल कालेज खोलने के लिये राज्य सरकारों को फैसला लेने की राय दी है तो वहीं अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक के बावजूद फीस निर्धारण के साथ ही स्कूल खोलने का खाका तैयार नहीं किया गया हैं ऐसे में माना जा रहा है कि पिछले छः महिने से घरों में कैद स्कूली बच्चों को अभी और इंतजार भी करना पड़ सकता है। अनलाॅक-पांच को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्र ने स्कूल, काॅलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। केंद्र के निर्देशों के मुताबिक आगे इस संबंध में राज्य सरकार को खुद फैसला लेना है।ं अनलाॅक के अंतर्गत सिनेमा/थिएटर/मल्टीप्लेक्स में उनकी बैठक क्षमता से 50» तक दर्शक को आने की अनुमति होगी। इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय एसओपी जारी करेगा। बिजनेस टू बिजनेस ;बी 2 बीद्ध एग्जिबिशंस लगाईं जा सकेंगी। इनके लिए वाणिज्य विभाग एसओपी जारी करेगा। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग होने वाले स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति होगी, जिनके लिए खेल मंत्रालय एसओपी जारी करेगा। अम्यूजमेंट पार्क और इसी तरह के स्थानों को खोलने की भी अनुमति होगी और इन सभी के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एसओपी जारी करेगा। स्कूल, काॅलेज, शिक्षा संस्थान और कोचिंग संस्थान को चरणब( तरीके से खोलने के लिए राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारों को निर्णय लेने की छूट दी गई है और वे स्थितियों को देखते हुए 15 अक्टूबर 2020 के बाद इन्हें फिर से खोलने के लिए निर्णय ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए सरकारें स्कूलों/संस्थान प्रबंधनों के साथ परामर्श करेंगी और दी गईं शर्तों का पालन करेंगी। आॅनलाइन एजुकेशन/डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगा और इसे लगातार प्रोत्साहित किया जाएगा। छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति अभिभावकों की लिखित सहमति से ही लागू होगी। इनके लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाली एसओपी के आधार पर स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश अपनी-अपनी एसओपी तैयार करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.