लाखों की अंग्रेजी शराब सहित दो दबोचे
काशीपुर। वाहन चेकिंग के दौरान आईटीआई थाना पुलिस ने देर रात तस्करी कर लाई जा रही है अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो कारोबारियों को ध्र दबोचा। बरामद शराब की कीमत लगभग तीन लाख के आसपास बताई जा रही है। आरोपियों से जरूरी पूछताछ के बाद आज उनका आबकारी अध्निियम के अंतर्गत विभिन्न धराओं में चालान कर दिया गया। अपराहन थाना परिसर में घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि नवनियुत्तफ क्षेत्राध्किारी अक्षय प्रहलाद के निर्देश पर थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी पुलिस टीम के साथ बाजपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग में मशगूल थे इसी दौरान उध्र से होकर गुजर रही पिकअप संख्या यूके 06 सी बी/1128 को पुलिस ने शक के आधर पर रोक लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी में तस्करी की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस को बरामद हुआ। कार्यवाही के दौरान दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पूरनपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी सुखदेव सिंह पुत्र रामआसरे तथा दूसरे ने ठाकुर नगर वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 2 थाना ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर निवासी मिथुन पुत्र अरुण मंडल बताया। शराब तस्करों ने पुलिस को बताया कि त्योहारी सीजन होने के कारण तस्करी की यह खेप अलीगंज से लोड कर ट्रांजिट कैंप खपत के लिए ले जा रहे थे। एस ओ ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग तीन लाख के आसपास आंका जा सकता है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एस ओ विद्या दत्त जोशी के अलावा एसआई कपिल कंबोज, मनोज सिंह देव, कांस्टेबल अशोक बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, हरिकिशन व मुमताज आलम शामिल रहे। त्योहारी सीजन में खपत के लिए ले जाई जा रही तस्करी की जिस अवैध् शराब को पुलिस ने ठीक थाने के सामने चेकिंग के दौरान पकड़ा उसमें अट्रेक्शन मार्का विस्की 20 पेटी 960 क्वाटर, जैक इन जिल विस्की की 24 पेटी 264 बोतलें, नाॅटी बाॅय विस्की 5 पेटी 240 क्वाटर, नाॅटी बाॅय विस्की की 10 पेटी हाफ 240 हाफ, राॅयल स्टेग विस्की 40 पेटी 1920 क्वाटर, के अलावा राॅयल स्टेग विस्की की 23 पेटी हाफ 552 हाफ मिलाकर कुल 122 पेटी अवैध् शराब बरामद हुई।