पुलिस ने नकली नोटों के साथ किया एक गिरफ्तार
गदरपुर। मुखबिर की सूचना पर गदरपुर पुलिस ने नकली नोटों के जखीरे के साथ एक व्यत्तिफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ के उपरांत पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से आरोपी व्यत्तिफ के घर से भी हजारों रुपए की नगरी बरामद की है। अपर पुलिस अध्ीक्षक काशीपुर राजेश भट्टð सहित स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं आईबी की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर पकड़े गए व्यत्तिफ से गहनता से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गदरपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नकली नोटों का कारोबार करने की गोपनीय सूचना मिल रही थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी उध्म सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अध्ीक्षक काशीपुर राजेश भट्टð के पर्यवेक्षण तथा पुलिस क्षेत्राध्किारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल के निर्देशन में गदरपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध् लोगों पर नजर रखी जा रही थी। बीती 28 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधर पर थानाध्यक्ष अरविंद चैध्री के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत, अनिल चैहान, प्रकाश भट्टð व प्रकाश सिंह बिष्ट ने सिपाही गिरीश चंद्र, राजेश यादव, प्रेम सिंह एवं बिपिन चंद्र की टीम ने पाल मारुति सर्विस सेंटर के पास से नोटों का कारोबार करने वाले तलजिंदर सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद खुर्द थाना मिलक जिला रामपुर यूपी को 9400 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा और बजाज प्लैटिना बाइक संख्या पीबी08 बीजेड-6568 के साथ ध्र दबोचने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम तलविंदर सिंह को लेकर थाने पहुंची और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुद को नकली नोटों के कारोबार से जुड़ा होने की बात को कुबूल किया और बताया कि उसके द्वारा यूटड्ढूब पर नकली नोटों को बनाने की विध् िका सहारा लेकर स्केनर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापे गए थे और वह कुछ समय से नकली नोटों को चलाने का ध्ंध कर रहा था। मंगलवार को थाना गदरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अध्ीक्षक राजेश भट्टð ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ के उपरांत गदरपुर पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से तलजिंदर सिंह के आवास पर छापा मारकर उसकी निशानदेही पर घर में रखे 18160 रुपये की नगदी को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है, जिनका उपयोग उसके द्वारा नकली नोटों को बनाने में किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी तलविंदर सिंह के अपराध्कि इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और पुलिस को अभी स्कैनर और प्रिंटर नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया आरोपी तलविंदर सिंह के खिलाफ धरा- 489 ;खद्ध;गद्ध आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया है। अपर पुलिस अध्ीक्षक काशीपुर राजेश भट्टð ने नकली नोटों के कारोबार में लगे आरोपी तलविंदर सिंह को ध्र दबोचने वाली पुलिस टीम की भी पीठ थपथपाई। इध्र, गदरपुर थाना क्षेत्र में भारी संख्या में नकली नोटों का जखीरा मिलने से हरकत में आए स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं आईबी की टीम ने भी थाना गदरपुर पहुंचकर आरोपी बलविंदर सिंह से पूछताछ की है।