नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने जीती करोना से जंग, हल्द्वानी लौटीं

0

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं। सोमवार दोपहर वह हेलीकाॅप्टर से गौलापार स्थित हेलीपेड पर उतरी। इंदिरा 20 सितंबर से गुरुग्राम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। वापसी में भी हेलीकाॅप्टर की व्यवस्था शासन द्वारा की गई थी। बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष जांच में संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया। मगर अगले दिन ही वह एयर एंबुलेंस से देहरादून रवाना हो गई थी। हालांकि, बाद में वह उपचार के लिए गुरुग्राम चली गई। जहां आठ दिन तक वह भर्ती रही। स्वास्थ्य में लगातार सुधार आने पर सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष के पीआरओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि दोपहर में वह हल्द्वानी पहुँच गई। उनके साथ में बेटे और एआइसीसी सदस्य सुमित हृदयेश भी थे। सुमित ने हल्द्वानी आकर एहतियात के तौर पर एंटीजन टेस्ट भी कराया। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डाॅक्टरों की सलाह के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष कुछ दिन होम आइसोलेटेड रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.