मसूरी के होटल में बुक किया था रूम
देहरादून। उत्तराखंड के भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। एक महिला ने खुद सोशल मीडिया के जरिये वीडियो जारी कर बताया था कि विधायक नेगी ने उसके साथ कई वर्षों तक अवैध संबंध बनाये और उसने जिस बच्ची को जन्म दिया है उसके पिता है। इतना ही नहीं महिला ने देहरादून पुलिस को लिखित शिकायत दी और डीएनए जांच कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मजिस्टेªट के समक्ष अपने बयान में महिला ने एक बार फिर आरोपों को दोहराते हुए विधायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इधर दून पुलिस की विशेष जांच टीम ने अब विधायक पर लगाये गये आरोपों की जांच के लिये कार्यवाही तेज कर दी है। शनिवार को जांच टीम मसूरी के उस होटल पहुंची, जहां पीड़िता ने करीब दो साल पहले दुष्कर्म किए जाने की बात अपने बयान में कही थी। होटल के रजिस्टर को चेक करने से पता चला कि उस तारीख में विधायक ने होटल में कमरा बुक कराया था। सूत्रों की मानें तो पुलिस को वहां से विधायक की आइडी मिल गई है। वहीं, दूसरी तरफ विशेष जांच प्रकोष्ठ की टीम शनिवार को दोबारा विधायक हाॅस्टल पहुंची, लेकिन विधायक का आवास बंद मिला। इस पर पुलिस ने हाॅस्टल के व्यवस्था अधिकारी से लिखित में सवाल किए और लिखित में ही उसका जवाब लेकर वापस आ गई। विधायक पर दुष्कर्म के लगे आरोपों की जांच में तेजी आने के साथ ही अब हर दिन पुलिस को नई जानकारी मिल रही है। अब तक विधायक की ओर से पीड़िता को ही कठघरे में खड़ा करने की जो कोशिश की जा रही थी, वहीं अब उनकी खुद की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। पीड़िता ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए अपने बयान में देहरादून में स्थित रेसकोर्स विधायक हाॅस्टल और मसूरी के एक होटल में दुष्कर्म किए जाने की बात बताई थी। विधायक हाॅस्टल में दो दिन की दबिश के बाद भी पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा है, लेकिन शनिवार को पुलिस टीम मसूरी के उस होटल पहुंची, जहां पीड़िता ने एक दिसंबर 2018 को विधायक के द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात कही थी। पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे पीड़िता के अधिवत्तफा संजीव कौशिक ने बताया कि होटल का रिकाॅर्ड चेक करने पर पाया गया कि विधायक ने यहां एक कमरा बुक कराया था। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि कमरा आवंटित होने के बाद उसे बदलवाया भी गया था। यह भी पता चला है कि जिस दिन विधायक इस होटल में आये थे, पीड़िता भी उनके साथ थी। फिलहाल टीम मौके पर मसूरी स्थिति होटल में प्रबंधक के बयान ले चुकी है और कमरे की नजरी नक्शा भी दर्ज मुकदमे के सापेक्ष साक्ष्य के तौर पर तैयार कराया गया है। पीड़िता के अधिवत्तफा एसपी सिंह ने बताया की पीड़िता के दिए गए बयान और कोर्ट के आदेशों पर दर्ज मुकदमे के मुताबिक ही तथ्य सामने आ रहे हैं। पीड़िता के बयान के अनुसार होटल में विधायक के ठहरने के प्रमाण मिलने को बड़ा साक्ष्य माना जा रहा है। ऐसे में अब पुलिस विधायक को कभी भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर सकती है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को रेसकोर्स विधायक हास्टल के व्यवस्था अधिकारी के बयान दर्ज करने के साथ मसूरी के होटल का भी निरीक्षण किया। होटल के संचालक के बयान लिए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।