पीएम और रक्षा मंत्री ने शोक जताया,जसवंत जी एक शानदार देशभत्तफ थे: आडवाणी

0

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का रविवार को निधन हो गया है। उनके निधन पर देश के राजनितिक दलों के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त कर उनकी आत्मा की शाति के लिये ईयवर से पा्रथना की। बताया जा रहा है कि वह कोमा थे हांलाकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। वो 82 साल के थे। उन्हें दिल्ली के आर्मी हाॅस्पिटल में 25 जून को भर्ती कराया गया था। उनका मल्टीअर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस का इलाज किया जा रहा था। रविवार को सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी।उनके निधन पर बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने गहरा शोक जताया है। आडवाणी ने कहा कि उनके पास संवेदना जताने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह न सिर्फ पार्टी में उनके सबसे करीबी सहयोगी थे बल्कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी थी। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, फ्जसवंत जी एक शानदार संसद सदस्य, दक्ष राजनयिक, एक महान प्रबंधक और इन सबसे ऊपर एक देशभत्तफ थे। राजस्थान से आने वाले जसवंत जी का कद बीजेपी में बड़ा था और सालों तक उन्होंने पार्टी में अहम योगदान दिया। वाजपेयी सरकार में रहते हुए उन्होंने रक्षा, विदेश और वित्त मंत्रालय जैसी तीन अहम जिम्मेदारियों को निभाया। इन मुद्दों को संभालने के दौरान छह सालों में अटल जी, जसवंत जी और मेरे बीच एक विशेष रिश्ता कायम हुआ।य् इसके साथ ही उन्होंने कहा, फ्मेरी तरह ही जसवंत जी भी किताबों के बहुत बड़े प्रेमी थे और हमने कई दफा साझा रूचि के नोट्स भी शेयर किए। मैं उनके साथ और हमारे पारिवारिक संबंध को याद करता हूं। उनका चले जाना देश और खासकर मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है। शीतल जी, मानवेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यत्तफ करता हूं। ओम शांति।य्। वहीं जसवंत सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर संवेदना व्यत्तफ की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि जसवंत सिंह जी ने पूरी लगन के साथ हमारे देश की सेवा की।पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान। पीएम ने कहा कि अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह को उनकी बौ(िक क्षमताओं और देश की सेवा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.