चीमा भी विधायकी से इस्तीफा देकर किसानों के साथ खड़े होंःसहगल
काशीपुर। शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच चला आ रहा राजनैतिक गठबंधन टूटने के बाद काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा है कि अब क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को भी भाजपा विधायक का तमगा हटाकर अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रेस के माध्यम से अपनी बात रखते हुए श्री सहगल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक का कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों से क्षुब्ध केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी मंत्री पद से त्याग-पत्र दे चुकी हैं। अब शिरोमणि अकाली दल ने भी सरकार से नाता तोड़ लिया है। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री चीमा का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह भी भाजपा विधायक का तमगा उतार फेंकें। यदि वे ऐसा करने में देर करते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि वे किसी भी दशा में किसानों के हितैषी नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसान अन्नदाता है और आज यदि सरकार कृषि बिल थोपकर उसे नाहक परेशान कर रही है तो सभी को सरकार के इस कदम का विरोध कर किसानों का साथ देना चाहिए। बेहतर होगा कि श्री चीमा भी विधायकी से इस्तीफा देकर किसानों के साथ खड़े हों। तब ही ये साबित होगा कि किसानों के वोटों से जीतने वाले श्री चीमा आज सही मायने में किसानो के विरोधी हैं या उनके हित में कार्य करने वाले नेता हैं। या किसी भी कीमत पर वे केवल कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं स उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा वक्त में लोग मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं और श्री चीमा मंत्री पद के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं।