पुलिस ने अवैधा शराब की चार भट्टियां पक़डी
नानकमत्ता। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने देवहा नदी के समीप शराब बनाने वाली चार भट्टिया एवं शराब बनाने के उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने 5000 हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया। पुलिस की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत ग्राम पक्की खमरिया देवा नदी के किनारे अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस में शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस की भनक लगते ही चार शराब बनाने वाले कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाली चार भट्टियां एवं शराब बनाने वाले उपकरण को अपने कब्जे में लेकर 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की पुलिस ने मौके से हजारों लीटर लहन नष्ट की। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ दारा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह,जसवंत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह,बलदेव सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी पक्की खमरिया थाना नानकमत्ता विरु( आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रतापपुर चैकी के प्रभारी राजेंद्र पंत ने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़ने वाली टीम में प्रतापपुर चैकी प्रभारी एसआई राजेंद्र पंत, काॅन्स्टेबल कैलाश चंद्र, लोकेश तिवारी, संजय गिरी,अरविंद कुमार, खुशाल सिंह, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।