समस्याओं की अनदेखी से मेट्रोपोलिसवासियों में उबाल

0

जुलूस निकाल व नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन
रूद्रपुर । लम्बे समय से सड़क, पानी और रखरखाव आदि से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे रुद्रपुर हल्द्वानी हाइवे पर स्थित पाश काॅलोनी मेट्रोपोलिस सिटी के निवासियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने समस्याओं के समाधान और आय व्यय का ब्यौरा दिए जा आदि की मांग को लेकर नारेबाजी के साथ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। निवासी विला क्लब में एकत्रित हुए, फिर वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए पूरी कालोनी में विरोध प्रदर्शन किया। फैसिलिटी आॅफिस के सामने निवासियों की सभा को संबोधित करते हुए प्रवीण कोठारी, राजीव भटनागर, एम पी सिंह चैहान आदि ने बीते लम्बे समय से हिसाब किताब नहीं दिए जाए, निवासियों की 6 करोड़ की धनराशि निर्माण कम्पनी द्वारा हड़प लिए जाने, काॅलोनी की जर्जर हालत, रेरा कोर्ट में हुए समझौते के मुताबिक मैटिनेंस चार्ज एक रुपये के बजाए डेढ़ रुपिया प्रति स्क्वायर फुट की दर से वसूले जाने, दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने आदि समस्याओं को उठाते हुए सामाधान और इन मुद्दों पर जांच समिति गठित किये जानी की मांग की। सज्जन कुमार, अशोक कुमार, मधुकर शर्मा, ललित शर्मा, दीपक बोरा, सी पी शर्मा, डाॅ ए के शर्मा, सुमन बोरा, डाॅ आर के अग्रवाल, दीपा पाण्डे, नंद लाल, शम्भू पांडे और अर्चना आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.