बिजली चोरों के खिलाफ विजिलेंस टीम ने की छापेमारी
काशीपुर। विद्युत चोरी के मामले लगातार प्रकाश में आने पर आज एसपी विजिलेंस हरवंश सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापामार अभियान चलाते हुए पाॅश मोहल्लों में गहन जांच- पड़ताल की। बताया कि यदि मामला प्रकाश में आया तो बिजली चोरों के खिलाफ विभागीय कार्य वाही अमल में लाई जाएगी। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि विद्युत विभाग के एसपी विजिलेंस हरबंस सिंह अधिशासी अभियंता सतर्कता उमाकांत चतुर्वेदी को साथ लेकर काशीपुर पहुंचे। उन्होंने अधिशासी अभियंता विजय सकारिया, एसडीओ ग्रामीण शैलेंद्र सिंह सैनी, जेई दीपक शर्मा व राजेश बिष्ट के साथ ही एसआई दीपक जोशी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल लेकर आवास विकास क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नया आवास विकास में धन्ना सेठों की कोठियों से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों के मीटर कनेक्शन व विद्युत चोरी से रिलेटेड सभी बारीकियों की गहनता से पड़ताल की। खबर लिखे जाने तक विद्युत विभाग द्वारा चलाए अभियान में विद्युत चोरी का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि नगर की दर्जनों स्थानों पर उपभोक्ता एलटी लाइन में कटिया डालकर धड़ल्ले से विद्युत की चोरी कर रहे हैं जिससे सरकार के राजस्व में लाखों रुपए प्रतिमाह का चूना लग रहा है। सूत्रों का कहना है कि औद्योगिक आस्थान महुआ खेड़ा गंज समेत काशीपुर के सुदूर इलाकों वह भीड़ भरे मोहल्लों में बिजली चोरी की घटनाएं आम है।