कोरोना संक्रमित तीन कैदियों सहित चार अपराधी फरार

0

फरार कैदियों में दो आजीवन कारावास के आरोपी भी शामिल,सीमाएं सील
रुद्रपुर। जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर और काशीपुर रोड स्थित अस्थाई जेल से कोरोना संक्रमित तीन कैदियों सहित चार अपराधी खिड़की तोड़कर फरार हो गये। फरार कैदियों में दो आजीवन कारावास और एक दस वर्ष के कारावास की सजा काट रहा था। चार शातिर अपराधियों के फरार होने से प्र्रशासन में हड़कम्प मचा है। प्रशासन ने आनन-फानन में जिले की सीमाओं नाकेबंदी कर सीमाओं को सील कर दिया है। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिशें दे रही है। जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सुभाष कैम्पस चैबटिया अल्मोड़ा निवासी गौरव उर्फ गोपाल पुत्र धर्म सिंह, मुरादाबाद निवासी आनन्द कुमार के अलावा एनडीपीएस में दस वर्ष की सजा काट रहा चेनपुर जिला बखागा नेपाल निवासी देवेन्द्र दानू सितारगंज जेल में बंद थे। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के चलते इन तीनों को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल काॅलेज में बने कोविड सेंटर में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। बीती देर रात तीनों कैदी अस्पताल के महिला शौचालय की खिड़की को तोड़कर फरार हो गये। उधर काशीपुर रोड स्थित आनंदम गार्डन में बनायी गयी अस्थाई जेल में रखा गया कोरोना संक्रमित धर्मपाल सिंह पुत्र निरंजन लाल निवासी ग्राम अंटागोटिया पीलीभीत हाल निवासी मछली बाजार ट्रांजिट कैम्प भी बीती रात खिड़की तोड़कर फरार हो गया। धर्मपाल को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने 18 सितम्बर को बाईक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोरोनो टेस्ट कराने पर उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। जिस पर उसे 19 सितम्बर को आनंदम गार्डन स्थित अस्थाई जेल में लाया गया था। अपराधियों के फरार होने की जानकारी सुबह मरीजों की गिनती करने पर मिली। जैसे ही एक ही रात में 4 अपराधियों के भागने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने जनपद में तलाशी अभियान शुरू किया। सूचना पर कोतवाल एनएन पंत, एसएसआई कुलदीप अधिकारी, आर आई शिवराज सिंह राणा ने पुलिस टीम के साथ मेडिकल कालेज स्थित कोविड सेंटर और आनंदम गार्डन स्थित अस्थाई जेल पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने जनपद से लगी सीमाओं को सील करते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सीओ सिटी अमित कुमार का कहना है कि फरार चल रहा है अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फरार अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस सीसी टीवी फुटेज की मदद भी ले रही है। पता चला है कि दोनों जगहों से चारों अपराधी रात करीब दो से तीन बजे के आस-पास फरार हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.