जाफरपुर से हरिदासपुर हाॅटमिक्स सड़क निर्माण शुरू

0

रूद्रपुर। रूद्रपुर विधानसभा अंतर्गत जाफरपुर से हरिदासपुर तक के तीन किमी मुख्य मार्ग के हाॅटमिक्स निर्माण कार्य का विधायक राजकुमार ठुकरालल ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर विधानसभा को विकास का माॅडल बनाना उनकी प्राथमि कता है। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भी भाजपा सरकार विकास कार्य प्राथमिकता से करा रही है। सबका साथ सबका विकास को ध्येय मानते हुए हर क्षेत्र में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। विधायक ने कहा कि जनता के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी। भाजपा सरकार जीरो टाॅलरेंस की नीति पर काम करते हुए प्रदेश को चहुमुखी विकास की ओर आगे ले जा रही है। विकास की योजनाओं को दूरगामी सोच के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। विधायक ठुकराल ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजजेश बजाज, राजेश ग्रोवर, मुकेश कुमार, अजय नारायण, ध्यान सिंह, परितोष्ज्ञ हाल्दार, निरंजन अधिकारी, भोला हाल्दार, कमल मांझी, दीपक राय, मदन राय, सपन मांझी, रामकुमार गुप्ता, ईश्वर देव गुप्ता, विजय सिकदार, मनोज जोशी, रवि ढाली, दुलाल मलिक, परितोष हाल्दार, सुशील हाल्दार, प्रकाश तपाली, मुकुंद हाल्दार, राजकुमार, प्रकाश, अशोक ढाली, सुखदेव, निरंजन, छोटू, पंकज, दीपक, संजीत मण्डल, मदन राय, बाबू हाल्दार, रवि ढाली आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.