दर्जा राज्यमंत्री के साथ मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

0

हल्द्वानी । दर्जा राज्यमंत्री के साथ मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। एसओ वनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अंकित रावत ;24द्ध पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी जेल रोड वन निगम परिसर हल्द्वानी व दूसरा अभिषेक जोशी ;29द्ध पुत्र गोविन्द बल्लभ जोशी निवासी सद्भावना कालोनी लालडाट हल्द्वानी हैं। गांधीनगर में हुई मारपीट के दोनों आरोपियों को पुलिस ने चोरगलिया-सितारगंज बार्डर से वाहन यूके 04 पी-5774 से भागते हुए गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । बरेली रोड निवासी सफाई आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर बीते रविवार को गांधीनगर स्थित अपने पुराने घर में गए हुए थे। इस बीच दो लोगों ने उनके घर के आगे स्कूटी लगा दी। राजौर ने जब स्कूटी हटाने को कहा तो दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दी। वे मारपीट पर उतारू भी हो गए। जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो दोनों धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दर्जा राज्यमंत्री की ओर से मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सदभावना कालोनी लालडांट निवासी अभिषेक जोशी व जेल रोड वन निगम परिसर निवासी अंकित रावत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वनभूलपुरा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की तैयारी शुरू कर दी है। एसओ वनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि सोनू उर्फ दानिश लाइन नंबर 8, रवि गुप्ता उर्फ झबरा दुर्गा कालोनी, सोनू निवासी गफूर बस्ती, नाजिम गौजाजाली तथा वसीम निवासी मलिक का बगीचा इंदिरानगर लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। सभी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तेयार कर भेज दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.