जलभराव से आम जनमानस परेशान

0

गदरपुर। बीती रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नगर के तमाम निचले स्थानों पर जलभराव से आम जनमानस परेशान हाल होकर रह गया है। बुध बाजार परिसर में स्थित इंडेन गैस एजेंसी के कार्यालय एवं गोदाम में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण एक-एक फीट तक पानी रूका हुआ है, जिससे एजेंसी में आने वाले उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों को पानी में जाकर कार्य करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय एवं राजकीय इंटर कालेज गदरपुर के मैदान में भी बनी हुई है, जहां पानी की उचित निकासी न होने की स्थिति में बारिश का पानी छोटे तालाब का रूप धारण कर चुका है। वर्षों से चली आ रही निकासी की समस्या आज भी जी का जंजाल बन कर सामने आ रही है। सकैनिया रोड वार्ड नं0-3 में भी जलभराव के कारण जनता परेशान है। नालियों का पानी मार्ग पर बह रहा है। पानी निकासी के लिए नाला प्रस्तावित होने के बावजूद ठेकेदारों द्वारा नाली निर्माण का कार्य नहीं कराया जा रहा है। आवास विकास मार्केट में बनी दुकानों के सामने नाली से होकर गंदा पानी दुकानों के बाहर जमा हो गया। बारिश के चलते कामकाज पर भी विपरीत असर पडा। वहीं, नगर की कुंज विहार कालोनी,सरस्वती विहार कालोनी, आवास विकास कालोनी, इस्लाम नगर, करतारपुर रोड, मझरा शीला, सकैनिया रोड, सेमल कालोनी, पंजाबी कालोनी एवं गूलरभोज रोड़ पर निचले इलाकों में पानी के जमावाडे से लोगोें को परेशानी से जूझना पड रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.