सरकार कुपोषण दूर करने के लिये गंभीर : संजय ठुकराल
गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण किया
रूद्रपुर। भूतबंगला वार्ड नं. 6 में पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक ठुकराल के अनुज संजय ठुकराल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, पार्षद अमित कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय ठुकराल ने कहा कि सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए गंभीरता से काम कर रही हैं गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कुपोषण बचाने के लिए पौष्टिक आहार का वितरण सरकार का सराहनीय प्रयास है। सरकार की इस योजना का हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने पात्र लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। कार्यक्रम में कुपोषित 16 बच्चों को बोर्नवीटा एवं एनीमिक गर्भवती महिला निशा पाल, किरन देवी, नेहा, प्रीति, गुलफकशा, द्रोपदी सहित 15 गर्भवती महिलाओं को पोषण किटें दी गयी। इन किटों में किसमिस, मूंगफली, मडुए का आटा, भुने हुए चने का सत्तु, रागी, अलसी आदि शामिल थे। इस अवसर पर बाल विकास की सुपरवाईजर आशा शर्मा,लीला परिहार, खष्टी आर्या के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू शर्मा, जयवती रजवार, शकुंतला गंगवार, राधाा, भावना, सुनीता, शशि, कनिष्का, मधु, संध्या आदि उपस्थित थे।