आज मेरा आफिस तोड़ा है कल मेरी जान भी ले सकते हैं हिस्ट्रीशीटर: प्रिया
रूद्रपुर । पाॅम ग्रीन की प्रबंधक बिल्डर प्रिया शर्मा का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को एक हिस्ट्रीशीटर से जान माल का खतरा बना हुआ है। लेकिन वह डरने वाली नहीं है। प्रिया ने कहा कि वह इनके षडयंत्र को बेनकाब करके रहेंगी, चाहे इसमें उनकी जान ही क्यों न चली जाये। बता दें बीते दिनों प्रिया शर्मा के कार्यालय को कुछ दबंगों ने ध्वस्त कर दिया था और उनके साथ अभद्रता भी की थी। मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी गयी है। प्रिया का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है जबकि यह चोरी नहीं बल्कि खुलेआम डकैती की वारदात है। घटना के तीन दिन बाद आज अपने कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुई प्रिया शर्मा ने कहा कि आज उन्होंने मेरा आॅफिस तोड़ा है कल वो मेरी जान भी ले सकते हैं। प्र्रिया शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 74 के काशीपुर रोड स्थित पाॅम ग्रीन के मार्केटिंग कार्यालय को 20 सितम्बर की रात अवतार सिंह के साथ आधा दर्जन लोगों ने हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचकर जेसीबी मशीनों से तुड़वा दिया। साथ ही कार्यालय में तैनात गार्ड महेन्द्र सिंह के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे तमंचे के बल पर अगवा करके ले गये। प्रिया ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दो जेसीबी मशीनों को और उसके एक चालक को हिरासत में भी लिया गया। पूरी वारदात आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद है। प्रिया ने आरोप लगाया कि उक्त लोग कार्यालय में मौजूद फर्नीचर, चार एसी, दो सोफे, चार मेज, पंखे, सीसी टीवी कैमरे, एलईडी, देा अमारी जिसमें बही खतो, कालोनी के दस्तावेज के साथ ही 2 लाख 55 हजार रूपये नकद धनराशि व अन्य सामान लूटकर ले गये और इसके बाद मार्केटिंग कार्यालय को ध्वस्त कर दिया। प्रिया शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्वीटी और विजय से खेत संख्या 455 सरकारी नाले पर अवैध निर्माण कर भवन बनाने की शिकायत की थी। जबकि उन्होंने गलत तरीके से सड़क चैड़ीकरण का मुआवजा भी हासिल कर लिया है तथा कंपनी की जमीन कब्जा रखी हैं। प्रिया ने कहा कि मुझ पर दबाव बनाने के लिए विजय गाबा द्वारा बिलासपुर जिला रामपुर के हिस्ट्रीशीटर को बुलाकर पूर्व में धमकी दी थी कि पाॅम ग्रीन का प्रोजेक्ट करना तुझे भारी पड़ेगा। प्रिया ने बताया कि पाल मिनरल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 21 एकड़ भूमि का सौदा 91 लाख रूपये प्रति एकड़ की दर से किया गया था जिसमें खसरा नंबर- 446, 453,444 कुल 0.896 हेक्टेयर भूमि के मध्य ही 0.2520 हेक्टेयर भूमि भी है। जो राजस्व अभिलेखों में विजय अग्रवाल,भूपेश अग्रवाल के नाम वर्ग-1 ;कद्ध में दर्ज थी। पाॅम ग्र्रीन का इसी भूमि पर कार्यालय बना हुआ है। प्रिया शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि फ्रंट की दस बीघा का सौदा भी भू स्वामी रोहताश अग्रवाल द्वारा पाक साफ बताकर किया गया था। इस जमीन पर कब्जा करने और हड़पने के लिए अवतार सिंह व उसके साथी वीरेंद्र सिंह जबरन कब्जा करने व कार्य में बाधा डालने की फिराक में रहते है। प्रिया शर्मा ने कहा कि उनके विरू( झूठी शिकायतें करके दबाव बनाने की कोशिश की जा रही हैं जबकि इस भूमि पर किसी और का स्वामित्व नहीं है। प्रिया ने कहा कि उन्हें महिला होने की वजह से कमजोर समझा जा रहा है लेकिन वह अपना उत्पीड़न सहन नहीं करेंगी और ऐसे लोगों का डटकर मुकाबला करेंगी।