सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर अब तक करोड़ों की ठगी कर चुके हैं पांडे दंपत्ति
पीली कोठी के समीप हल्द्वानी निवासी आरोपी का फैला है दूर-दूर तक नेटवर्क
काशीपुर। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 32 लाख रुपयों की ठगी करने वाले हल्द्वानी निवासी पांडे दंपत्ति ने अब तक दर्जनों बेरोजगारों से करोड़ों की रकम ऐंठी है। शातिर दिमाग दंपत्ति प्रोफेशनल बताए जाते हैं। सूत्रों की माने तो गदरपुर, रुद्रपुर ,हल्द्वानी समेत अन्य स्थानों पर भी आरोपियों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि पीली कोठी के समीप हल्द्वानी निवासी पांडेय दंपति ने काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक परिवार से संपर्क बनाकर वहां के आसपास कि ऐसे बेरोजगारों को खंगालना शुरू किया जिन्हें सरकारी नौकरियों की दरकार थी। लोगों को विश्वास में लेकर एक के बाद एक आधा दर्जन युवाओं से लगभग 32 लाख ठग लिए। कलई खुली तो बेज्जती के डर से एक युवक के खाते में कुछ रकम वापस की लेकिन आरोपी द्वारा उसे जो 2 लाख का चेक दिया गया वह बाउंस हो गया। घटना को अंजाम दिए लगभग 5 वर्ष हो हो गए। इन 5 सालों में ना तो किसी को नौकरी मिली और ना ही उनके रुपए मिले। कानून की तलवार पांडे दंपत्ति पर लटकी तो प्रभावशाली लोगों से मिलकर उसने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। जानकारों की मानें तो पांडे दंपत्ति ने गदरपुर क्षेत्र से भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि उसके हल्द्वानी में कंपलेक्स है है। उसका एक संबंधी डीएम कार्यालय में कार्यरत है। ठगी की घटना को बखूबी अंजाम देने के लिए पांडे लोगों से यही बताता है कि उसके मंत्रियों और सचिवों से करीबी संबंध है। ठगी के इस गैरकानूनी कारोबार में उसकी पत्नी भी बराबर कि हम साज है। सूत्रों का कहना है कि 32 लाख रुपयों की ठगी अकेले काशीपुर से उजागर हुई है बारीकी से जांच किया जाए तो माना जा रहा है कि पांडे ने अब तक बेरोजगारों से नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग लिए हैं।