युवक के साथ मारपीट के मामले में चार पर मुकदमा,दो गिरफ्तार

0

गदरपुर.दर्पण संवाददाता। बाईक पर बैठकर गलियाहुडदंग काटने से रोकने पर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। तहरीर के आधर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व करतारपुर रोड वार्ड नं0-1 में रहने वाले अमर ठाकुर पुत्र चन्द्रपाल ने बाईकों पर सवार कुछ युवकों को गली में बार-बार घुमने फिरने एवं हुडदंग काटने से रोकने का प्रयास किया था, जिसको लेकर बाईक सवार युवकों से उसकी नौंक-झौंक हो गई। मामले के तूल पकडने पर मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। बीते शनिवार को सांय करीब 7.30 बजे जब अमर ठाकुर बस अडडे के पास खडा था तो बाईकों पर सवार होकर आये ग्राम कनकटा निवासी जरनैल सिंह पुत्र अमरीक सिंह, इरफान पुत्र अख्तर अली एवं अमरजीत सिंह पुत्र बजीर सिंह से उसकी पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने अमर ठाकुर मारना पीटना शुरू कर दिया। इस बीच किसी होटल से खाना खाकर अपने साथियों के साथ घर जा रहा ग्राम कनकटा निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र काबुल सिंह भी वहां पहुंच गया और बाईक सवार युवकों का पक्ष लेने लगा। इस दरम्यिान मौके पर दोनों पक्षों के तमाम युवक मौके पर एकत्र हो गये। दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अरविन्द चैध्री के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत एवं प्रकाश भटट पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तो हंगामा कर रहे युवकों ने भागने का प्रयास किया जिसपर सभासद जुनैद अंसारी के भाई सावेज अंसारी ने अन्य लोगों की मदद से इरफान और सत्यपाल सिंह नामक युवकों को ध्र दबोच लिया। इरफान की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस पकडे गये दोनों युवकों को थाने ले आई। पुलिस ने अमर ठाकुर की तहरीर पर ग्राम कनकटा निवासी इरफान पुत्र अख्तर अली, जरनैल सिंह पुत्र अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र बजीर सिंह एवं सत्यपाल सिंह पुत्र काबुल सिंह के खिलाफ धरा-323, 504 एवं 506 आईपीसी एवं इरफान पुत्र अख्तर अली के खिलाफ शस्त्र अध्निियिम की धरा-25 के तहत मुकदमा दर्ज पंजीकृत किया है। रविवार को पुलिस ने इरफान एवं सत्यपाल सिंह को मेडिकल परीक्षण के उपरांत पेशी के लिए न्यायालय भेजा गया है। थानाध्यक्ष अरविन्द चैध्री ने बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.