कोरोना संक्रमित इंदिरा हृदयेश को गुरुग्राम के मेदांता हाॅस्पिटल भेजा

0

कोरोना संक्रमित नेता प्रतिपक्ष को मेदांता अस्पताल के लिए किया गया एयर लिफ्ट
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। सहस्त्रधरा हेलीपैड से डाॅ. हृदयेश को एयर लिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर और सामान्य है। चेस्ट में इंफेक्शन बताया जा रहा है। सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा, इंदिरा जी की इच्छा के मुताबिक उन्हें मेदांता में भर्ती करने के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। आपको बता दें कि इंदिरा हृदयेश में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून लाया गया। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश को कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद शनिवार को हल्द्वानी से एयर एंबुलेंस के जरिए दून मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल की व्यवस्था संबंध्ी कोई दिक्कत होने से करीब पांच घंटे बाद ही डाॅ हृदयेश रात को करीब दस बजे दून के ही सिनर्जी अस्पताल में शिफ्ट हो गईं थी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत ध्स्माना ने बताया कि अब रविवार को वे सावधनी बरतते हुए मेदांता में शिफ्ट हो रहीं हैं। गौरतलब है कि डाॅ. इंदिरा हृदयेश की बीते शुक्रवार देर रात हल्द्वानी में कोविड-19 जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पिथौरागढ़ में रात विश्राम कर रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनसे फोन पर बात की। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर डाॅ. हृदयेश को बेहतर उपचार के लिए देहरादून लाने के लिए सरकार ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की। शनिवार करीब चार बजे हृदयेश मैक्स अस्पताल पहुंची। वहां उन्हें दिक्कतें हुई। इसके बाद शनिवार रात करीब दस बजे डाॅ. इंदिरा हृदयेश को बल्लूपुर चैक के समीप स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकार ने उनके बेहतर उपचार के लिए दिल्ली में अपोलो अस्पताल से संपर्क किया था। कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि डाॅ इंदिरा हृदयेश को गुरुग्राम के मेदांता हाॅस्पिटल भेजा जा रहा है। सरकार ने उनके लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.