विजय भूषण गर्ग निर्विरोध बने ओमेक्स सोसाइटी के अध्यक्ष
रुद्रपुर। ओमेक्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर विजय भूषण गर्ग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीते दिवस अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद को लेकर नामांकन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन लोगों ने अपनी दावेदारी ठोकी जिसमे विजय भूषण गर्ग , यशपाल घई और जितेन पटेल के नाम शामिल थे एवं कोषाध्यक्ष पद पर 4 लोगो ने अपना नामांकन किया जिसमें जतिन छाबड़ा , गुरप्रीत चिलाना, संजय सिंह और सन्तोष कुमार शामिल थे।नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नाम वापसी का दौर शुरू हुआ अध्यक्ष पद के दावेदार यशपाल भाई और जितेंद्र पटेल ने अपना नामांकन वापस ले लिया और आपसी सहमति से अध्यक्ष पद पर विजय भूषण गर्ग को ओमेक्स सोसाइटी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर सोसाइटी के नवनियुक्त अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग का विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति डा. विजय भूषण गर्ग के ओमेक्स वेलफेयर सोसायटी का अध्यक्ष बनने से कालोनीवासियों की समस्याओं के निराकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि विजय भूषण गर्ग कर्मठ जुझारू एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं। कालोनीवासियों को उनका नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है। इस दौरान स्वागत करने वा लों में सुरेश कोली, किशोर शर्मा, सुरेंद्र सिंह ग्रोवर, कश्मीरी लाल गोयल, विशाल खेड़ा, ओपी सिंह, नीरज त्यागी, राकेश दुनेजा, अभिषेक अग्रवाल, करमजीत चानना, राजकुमार अरोरा, संदीप राजवंशी, जितेन पटेल, विनीत शर्मा, संजय सिंह, विनीत कक्कड़, रजत शर्मा, गिरीश जोशी, पुलकित गर्ग, अभिनव छाबड़ा, हरीश भट्ट, दीपक सोनी, विनय मिश्रा, अरविंद यादव, संजय सिंह, शुभम शर्मा, आयुष गर्ग, नरेंद्र नरूला, प्रदीप सागवान, राजीव खन्ना, राकेश चैहान, कुलदीप खण्डे लवाल, चिराग माथुर, गिरीश जोशी, हेमंत नरूला, केवल कृष्ण ईशपुजानी, अरविवंद यादव, राजेन्द्र, श्याम सुंदर गर्ग, महेश सर्राफ, अमित सिंघल, आयुष गर्ग, पुलकितगर्ग, सततपाल कामरा, संदीप हुड़िया आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।