बजट की कमी नहीं समय पर पूरे हों कामः धन सिंह
हल्द्वानी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ. धन सिंह रावत ने शनिवार को उच्च शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों की बैठक ली। विभागों को आवंटित धनराशि समय पर खर्च न किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है सभी तरह के निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जाएं।गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों से डिग्री काॅलेजों की भूमि चयन व भवन निर्माण की जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि कई काॅलेजों की भूमि में वन भूमि हस्तांतरण का मामला आड़े आ रहा है। जिसपर मंत्री ने ऐसे मामलों को वन विभाग से वार्ता करके प्राथमिकता से हल करने को कहा। इसके अलावा काॅलेजों के भवन निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. कुमकुम रौतेला, उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. एचएस नयाल आदि मौजूद रहे। उल्घ्लेखनीय है कघ् िप्रदेश में कई काॅलेजों के भवन का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है।