बारिश ने बढ़ाई मुसीबत,दुकानों में घुसा पानी

0

काशीपुर/किच्छा। मूसलाधार बारिश होने के कारण हाईवे समेत घनी आबादी वाले मोहल्लों में व्यापक जलभराव हो गया। पिछले 72 घंटों से रुक रुक कर हो रही मानसूनी बारिश के बाद मूसलाधार बरसात शुरू हो गयी। भारी बरसात होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 74 तालाब में तब्दील हो गया सड़क पर लगभग 3 फीट जलजभराव होने के कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोहल्लों में भी नाले नालियों की सफाई समय पर न होने से जलभराव हो गया। बरसात का पानी मोहल्लों में भरने के कारण शंकर बीमारियों की आशंका बढ़ने लगी है स्टेशन रोड पर दर्जनों दुकानों में बरसात का पानी घुस जाने के कारण व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया। अब तक जलभराव से निपटने के कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गये हैं। आज मूसलाधार बारिश से स्टेशन रोड, आवास विकास, गौतम नगर, मुरादाबाद रोड, महेशपुरा, काली बस्ती, अली ऽान, कटोरा ताल, काजीबाग आदि क्षेत्रें में जलभराव हो गया जिस कारण उपरोत्तफ़ मोहल्लों के रहवासियों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने को विवश होना पड़ रहा है। आबादी वाले कई मोहल्लों में बरसात का पानी घरों में घुस गया है जिस कारण स्थिति और भी बदतर हो गई है ऽबर लिऽे जाने तक जलभराव से निपटने के लिए संबंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। किच्छा- आज प्रातः से हुई भारी बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। नगर के बरेली रोड, रुद्रपुर रोड, आवास विकास सहित कई क्षेत्रें में भारी जलभराव के कारण जहां क्षेत्रवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही मुख्य मार्गो पर पानी जलभराव होने से पैदल जाने वालों व वाहन चालको को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा जलभराव की स्थिति को देखते हुए वर्षाे से पूर्व की मुख्य मार्गो पर बने नालों तथा आवास विकास में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तली झाड़ सफाई कराई जाती थी परन्तु अध्यक्ष पद के रिक्त होने के साथ ही पालिका प्रशासन नगर की सफाई व्यवस्था सहित अन्य मुद्दो पर भी ढुलमुल रवैया अपना रहा है जिससे क्षेत्र के लोगो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.