4 माह से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
रामनगर । अशासकीय विद्यालयों में विगत चार माह से वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षकों ने आज विरोध प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक अन्य कर्मचारी शिक्षकों की भांति कोविड की डड्ढूटी कर रहे हैं उसके बावजूद उन्हें विगत चार माह से वेतन नही मिला है।ज्ञापन देने के पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा ने कहा जल्दी ही यदि वेतन का भुगतान नही किया गया तो संगठन बड़े आंदोलन को मजबूर होगा। कर्मचारी शिक्षक संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष नवेंदु मठपाल ने कहा सरकार एक ओर बड़े बड़े वादे कर रही है दूसरी ओर वेतन का भुगतान भी नही कर पा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन देने वालों में चारु तिवारी, चेतन स्वरूप,मेवा लाल,प्रभाकर पांडे,श्याम सुंदर मेहरा,कैलाश त्रिपाठी, सरला मर्ताेलिया,गौरव शर्मा,श्याम सुंदर मेहरा,नीलम सुंदरियाल,निहा गुप्ता, लाल चंद मांझी,उमेश बिष्टानिया, भुवन तिवारी, प्रदीप रावत ,रजनीश आर्या, नीरज राज मौजूद रहे।