आप्रेशन के बाद बालक की संदिग्ध मौत

0

रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र के 10 वर्षीय बालक की आॅपरेशन के उपरांत संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने डाॅक्टर पर गलत आॅपरेशन करने का आरोप लगाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को परिजनों ने रामनगर के सरकारी अस्पताल के बजाय मृतक का पोस्टमार्टम हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्सकों के पैनल द्वारा कराए जाने की मांग को लेकर एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को पत्र सौंपा। मामले में एसडीएम ने मृतक की मां के आवेदन पर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए चिकित्सालय भेजते हुए एसटीएच के प्राचार्य को लिखित पत्र भी भेजा। शुक्रवार की रात्रि पीरुमदारा भवानीपुर बडी निवासी बाला दत्त पोखरियाल के 10 वर्षीय पुत्र कृष्णा के पेट में तेज दर्द हुआ था और परिजन कृष्णा को रामनगर के बृजेश अस्पताल लेकर आए जहां अस्पताल के डाॅक्टर ने बालक की आंत बढ़ने की बात कह कर बालक का आॅपरेशन कर उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया जिसके उपरांत बालक की हालत नाजुक देख डाॅक्टर ने बालक को सहोता होस्पिटल रेफर कर दिया जहां बालक ने शनिवार की रात रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बालक की मृत्यु की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है । मृतक कृष्णा के मामा केवलानंद सत्यवाली ने आरोप लगया कि डाॅक्टर की लापरवाही के चलते उनके भांजे की मौत हुई है । साथ ही उन्होंने पुलिस को डाॅक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । इस मामले में डाॅक्टर अभिषेक का कहना है कि बच्चे के शरीर में सेप्टिक फैला हुआ था जिसकी जानकारी उन्होंने बच्चे के परिजनों को दे दी थी जिसके उपरांत सुरक्षा की दृष्टि से बृजेश हाॅस्पिटल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.