वेतन नहीं मिलने से परेशान युवक ने किया आत्म हत्या का प्रयास
रूद्रपुर। आदर्श कालोनी क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। परिजनों को ऐन वक्त पर पता चला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है। बताया जाता है कि युवक शहर के एक प्रतिष्ठित राजकीय विद्यालय में नौकरी करता है उसे पिछले कई माह से वेतन नहीं मिल रहा था जिसके चलते मानसिक तनाव में उसने यह आत्त्मघाती कदम उठाया। युवक ने आत्म हत्या का प्रयास करने से पहले सुसाईड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने प्रधानाचार्य पर उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं।जानकारी के मुताबिक आदर्श कालोनी निवासी अंकित कुमार पुत्र हरी लाल शहर के एक राजकीय स्कूल में नौकरी करता है। बताया गया है कि लाॅकडाउन के बाद कुछ कारणों से उसका वेतन रोक दिया गया है। जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। बीती शाम उसने घर के कमरे में खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्म हत्या के इरादे से पंखे में फंदा लगाकर लटक गया। इसका आभास होने पर परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से निकाला। तब तक अंकित बेहोश हो चुका था परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गये जहां उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुयी है। परिजनों को अंकित की जेब से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने स्कूल प्रधानाचार्य पर परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल परिजन मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।