एसटीएच से फरार कोरोना पाॅजिटिव महिला बरामद
गदरपुर । सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से फरार हुई कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला को हल्द्वानी पुलिस की टीम द्वारा गदरपुर थाना क्षेत्र के न्यू करतारपुर रोड वार्ड नंबर 1 स्थित आवास से बरामद कर हल्द्वानी ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की मेडिकल काॅलेज पुलिस चैकी के पुलिस उपनिरीक्षक सतीश शर्मा के नेतृत्व में गदरपुर पहुंची पुलिस टीम ने थाना गदरपुर के अंतर्गत न्यू करतारपुर रोड वार्ड नंबर 1 स्थित आवास में रह रही एक गर्भवती महिला को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। उक्त गर्भवती महिला बीते दिनों सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से फरार हो गई थी। प्रारंभिक जांच में गर्भवती महिला कोरोना पाॅजिटिव आई थी, जिसकी जानकारी होने पर वह बिना अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराये अस्पताल से फरार हो गई और अपने मायके चली आई। मेडिकल काॅलेज पुलिस चैकी द्वारा फरार हुई कोरोना पाॅजिटिव महिला के खिलाफ लाॅकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। गौरतलब हो कि कोरोना पाॅजिटिव महिला के अस्पताल से फरार होने पर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था। छानबीन करने पर पता चला कि गर्भवती महिला थाना गदरपुर क्षेत्र के करतारपुर रोड वार्ड नंबर 1 स्थित आवास पर किराए पर रह रही है। शनिवार को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की मेडिकल काॅलेज पुलिस चैकी के उपनिरीक्षक सतीश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सुशीला तिवारी अस्पताल की एंबुलेंस को लेकर गदरपुर पहुंची जहां से उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला को सकुशल बरामद कर हल्द्वानी ले जाया गया है।