बढ़ती बेरोजगारी को लेकर रूद्रपुर,गदरपुर,काशीपुर,सितारगंज, रामनगर में गरजे कांग्रेसी

0

रूद्रपुर/गदरपुर/काशीपुर/सितारगंज/ रामनगर ।  रूद्रपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि भाजपा सरकार 2017 के विधानसभा चुनाव में पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी नारा लेकर सत्ता में आई थी आज हम पूछना चाहते हैं कि ना तो वह पहाड़ का पानी रोक पाए और ना ही वह पहाड़ की जवानी रोक पाए। हमारे प्रदेश के युवा आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं। इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा की राज्य सरकार है जिन्होंने झूठे वादे कर 2017 में युवाओं को ठगने का कार्य किया और सत्ता हथियाने का कार्य किया है। आज यह लोग सत्ता के नशे में चूर होकर एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर मूकदर्शक बने हुए हैं और हमारे प्रदेश के युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। कोरोना काल में हमारे प्रदेश के युवा जो रोजगार की तलाश में बाहर जाकर कार्य कर रहे थे कोरोना की वजह से उन सब की नौकरी छूट गई और वह अपने घरों को पहाड़ में वापस आ गए लेकिन यहां की सरकार ने उनके हित में कोई भी कार्य नहीं किया ना ही उनको कुछ रोजगार करने के लिए सुविधा दी ना ही उनको कुछ नौकरी देने का कार्य किया जिससे आज पहाड़ के युवा बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं। कांग्रेस पार्टी उन सभी बेरोजगारों के साथ खड़ी है और राज्य सरकार से मांग करती है कि या तो उनको रोजगार की व्यवस्था कराएं नौकरी दें अथवा अपनी गद्दी छोड़ दें इनको सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है।प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा कि जो सिडकुल कांग्रेस की सरकार में लगाया गया था जिसमें हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया था आज वो सिडकुल भी बंदी के कगार पर खड़ा हुआ है अनेकों फैक्ट्रियां बंद हो चुकी है या बंद होने की कगार पर है और युवाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है लेकिन सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है और सिडकुल की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे यहां से उद्योगपति अपना उद्योग बंद करके दूसरे राज्यों की तरफ जा रहे है जो लोग नारा देते थे पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी पहाड़ का पानी भी नहीं रोक पाये है पहाड़ के पानी से जो बिजली उत्पादन हो रहा है उसे उत्तराखंड में सबसे अधिक महंगी दरों पर दिया जा रहा है और अपने राज्य की बनाई हुई बिजली बाहरी राज्यों को कौड़ियों के भाव में दी जा रही है वही हाल पहाड़ की जवानी का है। आज लोग भूखे रहने को मजबूर हैं। सरकार किसी भी प्रकार से उनकी सहायता नहीं कर पा रही है। ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है। कांग्रेस पार्टी इनके इस्तीफे की मांग करती है। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीना शर्मा , प्रदेश सचिव नंदलाल, महामंत्री राजीव कामरा, विकास मल्लिक, सौरभ चिलाना, पार्षद मोहन भारद्वाज, राघव सिंह, कांग्रेस आर्मी के प्रदेश संयोजक दलजीत संधू, अजय यादव,विजय मण्डल, नंद शेखर गांगुली, प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र कुमार, रवि कठेरिया, कमलेश गुप्ता, संजीव रस्तोगी, गब्बर कोली, त्रिनाद बिश्वास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
काशीपुर_बेरोजगारी के संकट से जूझते युवाओं को रोजगार दिलाये जाने को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आ“वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चैराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है लाखों युवा बेरोजगार हो गए है। कहा कि सरकार द्वारा जो नियुक्तियां की जाती थी वह भी बंद कर दी गई है। यही कारण है कि लाखों की तादात में शिक्षित बेरोजगार युवा सड़कों पर आकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सांकेतिक धरने के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को आगाह किया है कि बेरोजगारों को तत्काल रोजगार दो अथवा गद्दी छोड़ दो। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली चम्मच बजा कर कुंभकरणी नींद में सोई सरकार को जगाने का काम किया। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का इजहार करते हुए महाराणा प्रताप चैक से पोस्ट आॅफिस रोड होते हुए आयोजन स्थल तक का सफर तय किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है यदि पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगार होकर सड़कों पर घूमने का तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश का भावी भविष्य क्या होगा। धरना प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य अरुण चैहान, सुभाष पाल, मुशर्रफ हुसैन, नितिन कौशिक, लियाकत अंसारी, इलियास माहीगीर, शफीक अहमद अंसारी, गोपाल जोशी, अब्दुल सलीम एडवोकेट आदि दर्जनों लोग शामिल हैं।
गदरपुर- प्रदेश की भाजपा सरकार में बेरोजगारों को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं जिससे शिक्षित युवा बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में बना हुआ है। बेरोजगारों के साथ दिखाई जा रही बेरुखी पर कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाने की मुहिम छेड़ी है। इसी क्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आ“वान पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी एवं युवक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास खंड सभागार के सामने दरी बिछाकर प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बेरोजगारों को रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ो अभियान के तहत सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष नासिर हुसैन एवं युवक कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष विशाल मक्कड़ उर्फ विशु के नेतृत्व में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता विकास खंड सभागार के सामने दरी बिछाकर बैठ गए जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ बेरोजगारों को रोजगार न मिलने पर जोरदार नारेबाजी करते हुए बेरोजगारों को रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ो अभियान के तहत प्रातः 11ः00 बजे से 1ः00 बजे तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में हुआ पड़ा है। शिक्षित युवा रोजगार रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं जिनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। भाजपा सरकार ने चुनाव के समय युवाओं को रोजगार के सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन आज तक भाजपा सरकार शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में असफल साबित हुई है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बेहड़ ने कहा कि प्रदेश की गूंगी बहरी हो चुकी भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जगाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आ“वान पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कामकाज ठप्प होकर रह गए हैं। प्रदेश सरकार जनकल्याण की योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वित करने में विफल साबित हो रही है। धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए बेरोजगारों की निरंतर हो रही उपेक्षा पर नाराजगी जताई। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार उर्फ मनू चैधरी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि भीम ठुकराल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव ममता हालदार, कांग्रेस महिला मोर्चा की ब्लाॅकध्यक्ष विमला कांडपाल, तीरथ राज सीकरी, टीकम खेड़ा, युवा कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव शिवम बेहड, आशीष बेहड़, बीना पासवान, ऊषा रानी एवं अंजली देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सितारगंज- नगर व ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के विरु( धरना दिया। शनिवार को नगर व ब्लाॅक कांग्रेस के कार्यकर्ता नवीन मंडी समिति सभागार में उपस्थित हुए। वहां पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के विरु( जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आ“वान पर उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है, तो फिर गद्दी छोड़ दें। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह सरकार के साढ़े तीन वर्ष बीतने के बाद बेरोजगार युवक, युवतियां इधर उधर दौड़ रहे है। विभिन्न सरकारी विभागों में पद रिक्त पड़े है। लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें भरने के लिए बिल्कुल भी गंभीर नही दिख रही है। इस मौके पर धरने में बैठने वालों में कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष करन जंग, शक्तिफार्म ब्लाॅक अध्यक्ष दीपक विश्वास, जिलानी अंसारी, ऐडवोकेट दयानन्द सिंह, विपिन खोलिया, यूसुफ मलिक, सरताज अहमद, शाकिर अली बब्बू, सभासद सचिन गंगवार, वसीम मियां, हनीफ, सुकुमार चक्रवर्ती, रमन जायसवाल, काली चरन दास, संजय वैध, विश्वजीत, सद्दाम मलिक, रिहान अंसारी, फरियाद मियां, मो. अहमद आदि लोग रहे।

रामनगर-देश व प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आ“वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रोज व्यक्त करते हुए एक दिवसीय धरना दिया । शनिवार को रानीखेत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में दिए गए धरने में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य व केंद्र की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया । पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हुई है तथा देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई है उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था आज उन्हीं के यहां 12 हजार करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार है तथा उनकी नौकरी चली गई है संगठित और असंगठित जो भी लोग हैं उनकी नौकरी जा रही है तथा अर्थव्यवस्था रसातल पर चली गई है उन्होंने कहा कि प्रदेश में रसूखदार व सरकार में बैठे लोग अपनी बेटियों व दामादो बैक डोर से नौकरी दे रहे हैं जिसको लेकर नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं उन्होंने कहा कि हम इन लोगों के समर्थन से देश व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करने के साथ ही कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद बेरोजगारी दूर करने का काम करेंगे तथा प्रदेश के साथ ही असंगठित क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने का भी काम करेंगे उन्होंने नौजवानों से हताश और निराश ना होने की अपील की है । वही महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट के नेतृत्व में भी महिला कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में एक दिवसीय धरना देते हुए अपना रोज व्यक्त किया। इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, दिनेश लोहनी ,विनय पडालिया, अजय छिम्वाल, किशोरी लाल, मुजाहिद लीलाधर जोशी, तनुज दुर्गापाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.