उत्तराखंड में आज सायं ‘हरदा’ का शंखनाद,जनता से घंटी और कनस्टर बजाने का आह्वान

0

बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला सियासी मोर्चा
देहरादून( उद ब्यूरो)। कोरोना महामारी से जंग के बीच आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ सियासी मोर्चा खोल दिया है। उत्तराखंड में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार के खलाफ रावत बतौर मुखर विपक्ष की तरह सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि अब कांग्रेस अब राज्य के बड़े मुद्दों को लेकर एकजुटता के साथ भाजपा से मुकाबले की तैयारी में जुट गई है। एक ओर जहां केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी देश में बढ़ रही बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड में भी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की नीतियों का जोरदार विरोध किया है। आज दिनांक11 सितंबर सायं 07ः30 बजे बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर शंखनाद, घंटी या कनस्तर बजाओ कार्यक्रम के तहत बढ़ती हुई बेरोजगारी और महंगाई से बढ़ रही समस्याओं तरफ कान बंद किये और आंख मूंदे बैठी सरकार को जगाने का काम करेंगे। आप सब भी इस कार्यक्रम जुड़िये जरूर। उन्होंने सोशल मीडिया में जारी किये गये अपने एक संदेश में प्रदेशवासियों के साथ ही उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं, महिला पदाधिकारियों, विधायकों व कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के बाद देशभर के करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है लेकिन इसके बावजूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी, किसानों और गरीबों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है। केद्र और राज्य की जनता को गुमराह करने वाली जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाये। देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर ना सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार बल्कि राज्यों में बीजेपी की सरकारों को भी विपक्ष की ओर से लगातार घेरा जा रहा है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अब त्रिवेंद्र सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर घेरने का मन बना लिया है। उत्तराखड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड समेत युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा है कि बेरोजगार नौजवानों की व्यथा को समाज और राज्य के नीति नियंताओं के सामने लाने के लिए अपने आवास पर उपवास रखगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवायी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि फेसबुक पर झूठीखबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि अप्रैल से अब तक 1-89 करोड़ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। रिपोर्ट की माने तो पिछले महीने यानी जुलाई में लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में 1-77 करोड़ और मई में लगभग 1 लाखलोगों की नौकरी गई। जून में लगभग 39 लाख नौकरियां मिली लेकिन जुलाई में करीब 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.