नवीन मंडी के 57 करोड़ का प्रस्ताव 9 करोड़ का झुनझुना : प्रीत ग्रोवर

0

गदरपुर। प्रदेश कांग्रेस के विशेष आमनित सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति प्रीत ग्रोवर द्वारा नगर के मुख्य बाजार स्थित अपने निजी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर तीखे वार किये। प्रेस वार्ता के दौरान प्रीत ग्रोवर ने प्रदेश सरकार पर तीखे वार चलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विकास करना तो दूर जनहित की मांगों पर भी कोई कार्यवाही नही होती । उन्होंने कहा उनके मंडी समिति अध्यक्ष कार्यकाल में भारत सरकार को नवीन मंडी बनाये जाने हेतु 57 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई।वही आगामी 17 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंाी मंडी समिति के भूमि पूजन करने आ रहे है । उन्होंने कहा कि 57 करोड़ के प्रस्ताव पर 9 करोड़ देना ऊंट के मुंह में जीरा देने वाली बात हुई। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंाी क्षेा की जनता को 9 करोड़ का झुनझुना थमा कर वाह वाही लूटने की तैयारी में है। वहीं, नगर में प्रस्तावित बस अîóे को लेकर जमीन ना होने के बाद भी बस अîóा बनाया जाने की बातों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा गदरपुर विधानसभा में ग्रामीण क्षेाों की सड़कों का हाल बद से बदतर हो चुका है। उन्होंने कहा तेजाफौजा सैदलीगंज मार्ग जिसकी मुख्यमंाी द्वारा घोषणा तक कि जा चुकी है लेकिन आज तक नही बन सकी है । नगर के मुख्यमार्ग से शंकरनगर मार्ग की क्षेाीय विधायक द्वारा कई बार बनाने की घोषणा की जा चुकी है। एन एच 74 मुख्य मार्ग से केशवगड़ मार्ग, दिनेशपुर कालीनगर मार्ग जर्जर हाल हो चुके हैं, जिसकी खोखली घोषणाए तो कई बार हो चुकी है लेकिन हालात ज्यो के त्यों है। उन्होंने कहा 17 सितंबर को मुख्यमंाी के आने पर उन का पुरजोर विरोध किया जाएगा एवं काले झंडे दिखाकर उनको जनता की ताकत का एहसास दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा आज प्रदेश सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है जिसे जगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा मुख्यमंाी द्वारा क्षेा की जनता को गुमराह किया जा रहा है जो 57 करोड़ के प्रस्ताव पर 9 करोड़ का झुनझुना जनता को सौगात में देने आए हैं। पाकार वार्ता के दौरान जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बेहड, पूर्व सांसद प्रतिनिधि भीम ठुकराल एवं मंगतराम बतरा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.