वन दरोगा की अचानक हुई मौत ,कोरोना जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से मचा हड़कंप
गदरपुर । भाइयों के साथ बिलासपुर से काशीपुर जा रहे उत्तर प्रदेश वन विभाग में तैनात वन दरोगा की अचानक तबीयत खराब होने से स्थिति गंभीर हो गई और वह मूर्छित हो गए। आनन- फानन में उनको गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजीव सरना के निर्देश पर मृतक वन दरोगा की कोरोना जांच करवाई गई जिसमें उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद की बिलासपुर रेंज में वन दरोगा के पद पर कार्यरत काशीपुर की प्रभात काॅलोनी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति अपने भाई और स्वार रेंज की आर्यनगर चैकी में तैनात वन रक्षक के साथ बिलासपुर से किराए की कार लेकर काशीपुर के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में करीब 11 बजे ग्राम डांडिया बिलासपुर के पास अचानक वनदरोगा की तबीयत खराब हो गई और वह अर्ध मूर्छित हो गए उनकी बिगड़ती हालत को देखकर उनके भाइयों द्वारा उनको गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अंजनी कुमार द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने सुरेंद्र सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया। वन दरोगा की असमायिक मौत होने पर उनके भाई भी स्तब्ध रह गए। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी तो उन्हें भी कोहराम मच गया। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजीव सरना के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन प्रभाकर सिंह द्वारा मृतक वन दरोगा की कोरोना जांच कराई गई जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर थाने की क्यूआरटी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र खाी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने मृतक के भाइयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजीव सरना ने बताया कि मृतक वन दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जाएगा। तदोपरांत नियमानुसार अंतिम संस्कार कराया जाएगा। वन दरोगा के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर सवार रेंज की आर्यनगर वन चैकी में तैनात वन दरोगा कुलदीप कुमार भी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मृतक वन दरोगा अपने पीछे पत्नी के अलावा एक 25 वर्षीय पुाी व 23 वर्षीय पुा को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।