फीस माफी के लिए स्कूल के बाहर हंगामा
रुद्रपुर। फीस माफी को लेकर जिला मुख्यालय पर चल रहा आंदोलन अब जोर पकड़ने लगा है। आज अभिभावकों ने फीस माफी को लेकर काशीपुर रोड स्थित एमिनिटी स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रबंधक का घेराव भी किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। बता दें जनपद भर में पिछले कई दिनों से फीस माफी को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। कई दिनों से आंदोलन के बावजूद सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है जिससे अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आज दर्जनों अभिभावकों ने काशीपुर रोड स्थित एमेनिटी स्कूल के बाहर अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान फीस माफी की मांग करते हुए नारेबाजी भी की गयी। अभिभावकों के हंगामे को देख स्कूल प्रबंधक अपनी कार से जाने लगे तो अभिभावकों ने उनकी कार को घेर लिया। इस दोरान अभिभावकों का कहना था कि ट्यूुशन फीस के नामपर अभिभावकों से जो लूट हो रही है वह बंद होनी चाहिए। इस दौरान गीता बिष्ट, करनैल सिंह, अमलेश कोरंगा, अमरेंदर सिंह, संजय चैहान, कविता, नीरज यादव, बसंत जोशी, महेश वर्मा, पूनम, निखिल गुप्ता, मीनू, नरेंद्र सिंह आदि थे।