कर्बला बस्ती में दोहरे हत्याकांड के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

0

काशीपुर। कर्बला बस्ती में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे पिता-पुत्र को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबोचकर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से जरूरी पूछताछ के बाद आज उन्हें जेल रवाना कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्टð ने बताया कि राशिद व नाजिया मुस्लिम समुदाय के होने के बावजूद अलग बिरादरी के थे। नाजिया के परिवार को यह रिश्ता गवारा नहीं था इसलिए उन्होंने आखिर में खतरनाक फैसला लिया। ज्ञातव्य है कि मोहल्ला अल्ली खां स्थित कर्बला बस्ती निवासी नाजिया पुत्री मुजम्मिल तथा यहीं के पड़ोस में रहने वाले राशिद पुत्र कमरुद्दीन का पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगभग 3 माह पूर्व दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली। 15 दिन पूर्व लगभग प्रेमी युगल ने मोहल्ले में किराए का कमरा ले लिया और यही रहने लगे। बीते 7 सितंबर की रात लगभग 8ः30 बजे राशिद अपनी पत्नी नाजिया को घर से बाइक पर बिठाकर कमरे की ओर जा रहा था इसी दौरान गली के मोड़ पर घात लगाए 4 लोगों ने प्रेमी युगल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक राशिद के भाई नईम पुत्र कमरुद्दीन की तहरीर के आधार पर मुजम्मिल, उसके पुत्र मोहसीन, तथा साले अफसर अली व् जौहर अली पुत्रगण निसार अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस की तीन टीमों को गठित कर कातिलों के पीछे लगा दिया। कार्यवाही के बारे में एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर लोहिया पुल के करीब से चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुजम्मिल खां व् उसके पुत्र मोहसिन को दबोचकर जब सख्ती दिखाई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि दोनों को मौत के घाट उतारने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश से दो तमंचे व 8 कारतूस खरीदें। 15 दिन पूर्व भी प्रेमी युगल को मौत के घाट उतारने के लिए दोनों जसपुर पहुंचे लेकिन उस दिन नाजिया के साथ राशिद नहीं मिला इसलिए वह घटना को अंजाम नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि वह दोनों को साथ में मौत के घाट उतारने चाहते थे। पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपियों ने बताया कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस ने गिरफ्तार हत्या आरोपियों की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त दो तमंचा 315 बोर व तीन खोखे बरामद किए। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाल सतीश चंद्र कापड़ी के अलावा एसआई अमित शर्मा, रविंद्र सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, कैलाश चंद्र,कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, राजू पूरी, अनुज त्यागी, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सुनील तोमर, दलीप बोनाल, रंजीत प्रसाद, महिला कांस्टेबल प्रियंका, रिचा व कांस्टेबिल दीवान बोरा आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.