जल्द होगा आनर किलिंग का खुलासा,पुलिस को आरोपियों का मिला अहम सुराग
काशीपुर। कर्बला बस्ती में बीते सोमवार की रात प्रेमी युगल की गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस टीम के हाथ फरार कातिलों के गिरेबान तक लगभग पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में पुलिस डबल मर्डर केस से पर्दा उठा देगी। ज्ञातव्य है कि कर्बला बस्ती निवासी राशिद का पड़ोस में रहने वाली युवती नाजिया से पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने कई बार युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन समाज की सभी मर्यादाओं को तोड़ कर प्यार परवान चढ़ता रहा। बताया जा रहा है कि लगभग 7 माह पूर्व सऊदी अरब में रह रहे राशिद को नाजिया ने फोन करके बुलाया। स्वदेश लौटने के बाद प्रेमी युगल अपनी अलग दुनिया बसाने के लिए हिकमत लगाने लगे। जब कोई रास्ता नहीं मिला तो लगभग 3 माह पूर्व दोनों परिजनों को बगैर बताए घर से फरार हो गए और नजीबाबाद के एक मस्जिद में निकाह करने के बाद गुमनाम जिंदगी गुजारनी शुरू कर दी। इस बीच बताते हैं कि युवती के परिजनों ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर दोनों को धोखे से काशीपुर बुला लिया। लगभग 15 दिन पूर्व प्रेमी युगल ने काशीपुर आकर किराए का कमरा ले लिया और रहने लगे। बीते सोमवार की रात लगभग 8ः30 बजे जब राशिद पत्नी नाजिया को अपने घर से बाइक में बिठाकर किराए के कमरे की ओर जा रहा था इसी दौरान नाजिया के पिता व भाई समेत चार लोगों ने गली के मोड़ पर प्रेमी युगल को घेर कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन अलग-अलग टीमें गठित कर हत्या आरोपियों के पीछे लगा दिया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस के हाथ हत्यारोपियो की गर्दन तक लगभग पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि पुलिस टीम एक-दो दिन में दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठा सकती है।