महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सही करने की मांग
हल्द्वानी। महिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग को लेकर राजकीय महिला चिकित्सा लय युवा सत्ता पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक दिवसीय उपवास भी किया। वक्ताओं का कहना है कि दर्जनों महिलाएं अस्पताल में आती हैं, उनका उपचार नहीं हो पा रहा है और रेफर कर दिया जा रहा है। अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ की कमी बताई जा रही है। अस्पताल में दवा भी मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने नई बिल्डिंग को जल्द चालू कराने की मांग की। उपवास की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर फईम मिकरानी, यश बंसल, तनुज, कपिल, सुषमा विश्वास, अनीता जोशी, राज आर्या, प्रमोद अग्निहोत्री, महेंद्र बिष्ट, मनोज साहू, मनेाज सिंह, भूपाल नयाल, दीपक नयाल, बसंती जोशी, प्रकाश जोशी, राजेश रस्तोगी, प्रकाश पांडे, अनिल शर्मा आदि थे।